MENU

सनबीम एकेडमी ने कोरोना संकट में छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय शुल्क में दी भारी छूट



 01/Oct/20

सनबीम एकेडमी प्रबंधन ने कोविड-19 के कारण उत्त्पन्न विकट परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए अपने अभिभावकों हेतु विद्यालय के शुल्क में भारी छूट की घोषणा की है| सभी अभिभावकों के वित्त सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने हेतु ही विद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है, जिससे सभी अभिभावकों में काफी ज्‍यादा उल्‍लास है| स्‍कूल प्रबंधन ने कक्षा-1 से कक्षा-12 तक के सभी कक्षाओं हेतु छूट की व्यवस्था की है| जिसमें पीजी, नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए मासिक शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। साथ ही कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों के मासिक शुल्क में 30 प्रतिशत, कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों हेतु 20 प्रतिशत छूट की घोषणा की है| पूरे सत्र की फीस एक साथ जमा करने पर इन छूटों के साथ ही 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी|

विद्यालय के सचिव जगदीप मधोक एवं निदेशिका पूनम मधोक ने कहा कि हम हमेशा अपने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के हित कि सोचते है। हमारा प्रयास यही है कि वित्तीय समस्याओं के कारण शिक्षा में व्यवधान न हो। विद्यालय के प्रधानाचार्य केके पंडा ने कहा कि इस अत्यंत विषम परिस्थिति में हमने अपने अभिभावकों के साथ खड़े रहने का निश्चय किया और अपने समस्याओं के निदान का प्रयास किया। विद्यालय के एच आर हेड रोहन मधोक ने बताया कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी अभिभावकों के संपर्क में हूँ। मैंने अभिवावकों से बात-चीत की तथा उनके समस्याओं को जानने का प्रयास किया| अतः अपने अभिभावकों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण विद्यालय शुल्क में भारी छूट देकर कर दिया।

सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय को एतेहासिक बताया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद् दिया|


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3134


सबरंग