MENU

राकेश न्यायिक के घर में घुसने की पुलिस की कोशिश फिर बेकार



 04/Nov/20

गाजीपुर में जिला पंचायत सदस्य की हत्या के प्रयास का मामला तूल पकड़ा जा रहा। इसके साथ ही पुलिस को नाकोचने चबाने पड़ रहे हैं। इस मामले में वांछित चल रहे राकेश न्यायिक के वाराणसी स्थित शिवपुर के घर में दबिश देने फिर पहुंची गाजीपुर और शिवपुर थाने की दोबारा लौटना पड़ा। मंगलवार को गाजीपुर सीओ सादात राकेश न्यायिक के घर में छापा मारने के लिए आए और बगल के घर से राकेश न्यायिक के घर में भी घुसने की कोशिश की, मगर छ्त पर खुले कुत्तों को देख वह लौट गए। सीओ के साथ ही गाजीपुर से सादात पुलिस की टीम भी वाराणसी आयी थी।

 

न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जांच का आदेश

दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को अपनी हत्या की साजिश को लेकर लिखित एफआईआर प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता व बड़े बड़े अपराधियों, माफिया एवं भ्रष्ट मंत्रियों के छक्‍के छुडा़ने वाले राकेश न्यायिक ने अपने प्रतिनिधि सोनकर समाज के युवा नेता धीरज सोनकर से थानाध्यक्ष शिवपुर को भेजवाया था। मामलें की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसओ शिवपुर नागेश सिंह ने तत्परता दिखाते हुए जांच पर्ची कटवा कर विपक्षियान डॉ महेंद्र नाथ पांडेय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, रवींद्र जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व आठ अन्य में विशाल सिंह चंचल सिंह एमएलसी भाजपा गाजीपुर, राजदेव सिंह पूर्व एमएलसी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह, विधायक सुशील सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह, पूर्व सांसद जवाहरलाल जायसवाल, विधायक मुख्तार अंसारी व मार्कंडेय सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं राकेश न्यायिक की हत्या करवाने की जांच शिवपुर थाने से होही रहीं पिछले एक सप्ताह बृतित हो जाने पर थक हार कर राकेश न्यायिक ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी में दंड प्राविधान संहिता धारा 156 (3) के तहत प्रकंण प्राथना पत्र संख्या 134 सन् 220 दाखिल किया। जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय ने मामलें की गंभीरता एवं प्राथना पत्र मय शपथ पत्र में लगाये गये गंभीर आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण वाद के रूप में दर्ज करके प्रभारी निरीक्षक थाना शिवपुर को संबोधित मामले में अबतक की हुई कार्रवाई करनें की आख्या तलब की हैं। वास्ते सुनवाई 9 नवंबर 2020 की तिथि नियत की है। बतातें चले की राकेश न्यायिक बनाम डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार, रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश, एमएलसी विशाल सिंह चंचल उनके चाचा राजदेव सिंह पूर्व एमएलसी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विनीत सिंह पूर्व एमएलसी, विधायक सुशील सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह निरुद्ध केंद्रीय कारगार वाराणसी, मार्कंडेय सिंह जिला पंचायत सदस्य सादात गाजीपुर, विधायक मऊ सदर मुख्तार अंसारी, पूर्व सांसद जवाहरलाल जायसवाल समेत 12 लोगों को पक्षकार बनाते हुए इन लोगों के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी लोगों के खिलाफ पत्रकार वार्ता, मानवाधिकार, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिससे ये नाराज़ होकर हमारी हत्या की साजिश एक दूसरे के परस्पर मिलकर आपस में चंदा लगाकर 25 करोड़ रुपए की दुर्दांत अपराधियों को दे दिया है जो दाउद इब्राहिम व छोटा शकिल के साप शूटर है।

अगर मेरी हत्या होती है तो मुख्यरूप यहीं लोग जिम्मेदारा होंगे : न्यायिक

श्री न्यायिक ने क्लाउन को बताया कि हमारे जिंदगी का तीन महामुल मंत्र है त्याग, तपस्या और बलिदान जो मौलाना हजरत इमाम हुसैन, इशुमशी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लड़ने की प्रेरणा मिलती है। क्लाउन टाइम्स पत्रिका से अपना गहरा नाता बताने वाले श्री न्यायिक कहतें है कि अगर कोई भी पत्रिका हिंदुस्तान की सरजमीं पर पूरी निष्पक्षा व निडर होकर सत्य व लिखता है तो वह क्लाउन टाइम्स है, जो समाज को आईना दिखाता है। कमो वेश क्लाउन टाइम्स से भी मुझे माफिया, भष्टाचार नेताओं एवं ब्यूरोकेट से लड़ने की प्रेरणा मिलती है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4002


सबरंग