MENU

जैपुरिया स्‍कूल्‍स में विद्यर्थियों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए सुनहरा अवसर



 29/Dec/20

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस मे दिनांक 29-12-20 को फ्री ऑन लाइन कैरियर गाईडेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम का आयोजन उन सभी विद्यार्थियों के लिए था जो कक्षा 9वीं से 12वीं की पढ़ाई तो कर रहे हैं पर उन्हें समझ नही आ रहा है कि हम किस सेक्टर मे अपना कैरियर बनाये, व बहुत से बच्चे अपने कैरियर को लेकर आशंकित रहते है कि हम कौन सा क्षेत्र चुने व किस क्षेत्र में जाएं। इन सभी के समाधान के लिए व अपने कैरियर से संबंधित सभी छात्रों ने शिक्षाविद डॉ. अमृता दास से सीधे संवाद किया। वहीं 10वीं व 12वीं बोर्ड परिक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष टिप्स बताए गये, जिससे कि सभी विद्यार्थियों को निश्चित रूप से सही मार्गदर्शन मिले। यह विद्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर रहा जो सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस उनके लिए यह सुविधा ले कर आया।

कार्यक्रम में मुख्‍य सलाहकार के रूप मे भारत के जानी मानी शिक्षाविद डॉ. अमृता दास (चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आई.सी.एस शिक्षण प्राइवेट लिमिटेड) ने आज दिनांक 29-12-20 को सुबह 11:00 बजे संवाद किया| डॉ.अमृता दास द्वारा 1985 में स्थापित इंस्टीट्यूट फॉर करियर स्टडीज़ (आईसीएस इंटरनेशनल) में कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ शैक्षिक और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम आयोजित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और अनुभव है। डॉ.दास देश के कई प्रमुख स्कूलों की सलाहकार हैं। वह देश के कई प्रमुख समाचार पत्रों के लिए एक स्तंभकार हैं और शैक्षिक, कैरियर और नेतृत्व के मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर लिखती हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3415


सबरंग