MENU

बनारस में 2 दिवसीय अधिवेशन में सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधक करेंगे नई शिक्षा नीति पर मंथन : डॉ. दीपक माधोक



 14/Jan/21

सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसियेशन उत्तर प्रदेश का 2 दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ओम विलास रिजार्ट वाराणसी में दिनांक 15 और 16 जनवरी 2021 को आयोजित होने जा रहा है। इस सन्दर्भ में एक वृहद प्रेस वार्ता सनवीम स्कूल वरूणा में आयोजित हुई। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये प्रदेश संगठन के संरक्षक एवं पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से अधिवेशन में लगभग 500 स्कूलों के प्रबन्धकों के आगमन होने की सम्भावना है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पचैरी ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि अनुराग त्रिपाठी, सचिव सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डी एजूकेशन, दिल्ली होगें। इस अधिवेशन में श्री त्रिपाठी नेशनल एजूकेशन पॉलिसी 2020 (एन.ई.पी.-2020) के बारे मे संबोधित करेगें कि इस पॉलिसी के लागू होने से स्ववित्तपोषित और सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों पर क्या असर पड़ेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्प रजंन अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रबन्धकगण आनलाइन टीचिंग, इनोवेशन, परीक्षा, प्रवेश, एवं स्कूल संचालन से जुड़ी समस्याओं एवं नियमों पर चर्चा-परिचर्चा करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता मुरलीधर यादव ने बताया सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसियेशन उत्तर प्रदेश सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्ववित्तपोषित विद्यालयों के संचालन में आ रही समस्यायें नित्य प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जिसके लिये सभी सदस्य एकजुट होकर एक मंच पर खड़े हो रहें हैं आवश्यकता पड़ने पर संगठन अपने सदस्यों के हर कदम पर साथ खड़ा है। नई शिक्षा नीति को लेकर स्ववित्तपोषित विद्यालयों के प्रबन्धकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जिसके निदान के लिये ही अनुराग त्रिपाठी, सचिव सीबीएसई दिल्ली को आमत्रित किया गया है जिससे सभी भ्रातियां दूर हो सके।
पत्रकार वार्ता में पूर्वाचंल स्कूल वेलफेयर एसोसियशन की तरफ से डॉ. हरिओम सिंह, राज स्कूल ग्रुप, राहुल सिंह, संत अतुलानन्द शिक्षण समूह, मुकुल पाण्डेय, बाल विश्वविद्यालय समूह एवं जगदीप मधोक, सनबीम एकेडमी आदि उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7343


सबरंग