MENU

जीवनदीप शिक्षण समूह ने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों एवं कोचों को किया सम्मानित



 21/Jan/21

जीवनदीप शिक्षण समूह द्वारा बुधवार को मलदहिया स्थित सिंह निकेतन में विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों और उनके कोचों को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एस. के. उपाध्याय एडीशनल डायरेक्टर हेल्थ व विशिष्ट अतिथि डॉ अंशु सिंह ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ, सेंचुरी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष परमानन्द नवलानी साथ ही समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ अशोक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित एवं आचार्य जनार्दन पांडेय की ईश वंदना से हुआ।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से स्पोर्ट्स अथारिटी के कोच नन्हें सिंह, नेशनल कैरम फेडरेशन के उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सिंह मेडिकल के पूर्व स्टार कैप्टन दिनेश गुप्ता, रणजी खिलाड़ी नासिर अली, कैरम के राष्ट्रीय कोच रमेश वर्मा, नेशनल कैरम खिलाड़ी कामिनी गुप्ता, ओलंपिक राजेन्द्र सिंह, विजय शंकर पांडेय, फुटबाल सत्येन्द्र सिंह, साईं कोच बीएचयू संजीव श्रीवास्तव, क्रिकेट एवं अंपायर आरपी गुप्ता, कुलदीप खन्ना, कैरम राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक सिंह, फुटबाल कोच मैरव दत्त एवं विनोद कन्नौजिया, क्रिकेटर अनिल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय खिलाड़ी कैरम तुलिका चौरसिया, एथलेटिक्स रेवी पाल (गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल), एथलेटिक्स श्रुति सिंह (नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट), बास्केटबॉल पीयूष सिंह को सम्मानित किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4811


सबरंग