MENU

  सनबीम स्कूल लहरतारा में हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिभा समागम का शुभारंभ



 21/Jan/21

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 17 राज्यों के 50 प्रतिष्ठित स्कूल्स के 450 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

सनबीम स्कूल लहरतारा ऑनलाइन माध्यम से दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन क्रिटिकल थिंकिंग राउंड टेबल का आयोजन कर रहा है।  इस आयोजन में भारत के 17 राज्यों से सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल मुंबईए राजमाता कृष्णकुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल राजस्थान ए दी मेयो कॉलेज अजमेर ए स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़ ए दी इंवेंचर अकादमी बैंगलोर ए दी एमरल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर ए द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा समेत चिट्टागोंग ग्रामर स्कूल बांग्लादेश जैसे 50 विद्यालय के 450 से अधिक विद्यार्थी प्रतिभागिता कर रहे हैं।  राउंड टेबल प्रतियोगिता क्विज़ए वाद विवादए नाटकीय संवाद ;ड्रामेटिक मोनोलोगद्ध एवं रेडियो ड्रामा का संयुक्त स्वरुप हैं।  इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अपनी कुशलता का परिचय देंगे। ये संपूर्ण कार्यक्रम देश के शीर्ष प्रणेता द्वय नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं देशबंधु चित्तरंजन दास जी को समर्पित हैं।  बताते चले की इस वर्ष हम नेताजी सुभाष चंद्र की 125 वी जन्म जयंती एवं देशबंधु चित्तरंजन दास जी की 150 जन्म जयंती मना रहे हैं।  इस प्रयास के माध्यम से सनबीम स्कूल लहरतारा इनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 जनवरी 2020 को सनबीम स्कूल लहरतारा में विद्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज से हुआ। दीप प्रतिस्थापना के साथ कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक ए निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ए उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ए मानद निदेशक  हर्ष मधोक ए  देश के ख्यातिलब्ध रंग कर्मीए शिक्षाविद  एवं संस्कृति धर्मी  परनब मुखर्जी एवं  डीन  आदित्य चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से तैयार आधिकारिक वेब साइट लांच किया गया।  इसी वेबसाइट के माध्यम से दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता को संचालित किया जायेगा। उद्घाटन सत्र में विद्यार्थियों ने नेताजी जी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए ओजपूर्ण नाटक ष्जय हिन्दष् की प्रस्तुति दीए इसके साथ ही शेक्सपियर की रचना ष्मर्चेंट ऑफ़ वेनिसष् के एक अंश की नाटकीय प्रस्तुति दी। अंत में आज़ाद हिन्द फौज के बैंड मास्टर राम सिंह ठाकुरी द्वारा निबद्ध 52 सेकंड के राष्ट्र गान की प्रस्तुति के साथ उद्घाटन सत्र समाप्त हुआ।

कोरोना काल में शिक्षार्थियों को शिक्षा के नए दौर से जोड़ने और आपदा में सीखने के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का संयोजन किया गया हैं।  आगामी कल दिनांक 22 जनवरी को प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन सत्र का आयोजन किया जायेगा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7224


सबरंग