MENU

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूथ क्ल ब सोसायटी द्वारा होगा अस्सीा घाट पर अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेेलन



 23/Jan/21

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 72वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर अंतराष्ट्रीय कवि सम्‍मेलन व मुशायरे का आयोजन शहर की प्रतिष्ठित संस्‍था यूथ क्‍लब सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन 26 जनवरी 2021  गणतंत्र दिवस के दिन अस्‍सी घाट पर सम्‍पन्‍न होगा। यह बातें आज एक पत्रकारवार्ता में यूथ क्‍लब सोसायटी की ओर से समाजसेवी प्रकाश श्रीवास्‍तव, रिजवान अहमद, राजीव कपूर ने बताई। वार्ता में बताया गया कि पहली बार काशी में एक ही मंच पर पांच देशों के शायर एक साथ उपस्थित होंगे। जिनमें मुख्‍य रूप से साकिब हारूनी नेपाल, आलम अफरोज सऊदी अरब, तुफैल अहमद ओमान, व योजना जैन जर्मनी से उपस्थित होंगी।

संस्‍था के अध्‍यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया  कि बनारस के ध्‍वजवाहक दमदार बनारसी के संयोजनमें भारत से भी अच्‍छे कवियों और शायरों को निमंत्रित किया गया है जिनमें मुख्‍य रूप से तबरेज हाशमी बिहार, शंकर कैमुरी बिहार, रुपाश्री शर्मा झारखंड, संजीव मुकेश दिल्‍ली, विजय लक्ष्‍मी शुक्‍ला मध्‍य प्रदेश, एवं अखिलेश मिश्रा लखनऊ से हैं।

इस विश्‍वस्‍तरीय कार्यक्रम के संचालन का दायित्‍व ख्‍यातिलब्‍ध क‍वयित्री डॉ. अनामिका जैन अम्‍बर को सौंपा गया है और सादर अध्‍यक्षता काशी के झंडाबरदार सॉंड़ बनारसी की होगी।

वार्ता में सॉंड़ बनारसी ने बताया कि बनारस में पहले मुशायरे खूब हुआ करते थे लेकिन इधर कुछ वर्षों से यहॉं की साहित्यिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं। इस बात की खुशी हम सभी को है कि वो दौर फिर लौट रहा है। काशी की अंतराष्ट्रीय फलक पर पहचान है इसे बनाये रखना होगा और इसकी जिम्‍मेदारी यूथ क्‍लब के युवा साथी बखूबी निभा रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में शरद पाण्‍डेय, अमित मिश्रा, अम्‍बरीष ठाकुर, दान बहादुर सिंह, विक्रम सिंह, व दमदार बनारसी आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 72वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर अंतराष्ट्रीय कवि सम्‍मेलन व मुशायरे का आयोजन शहर की प्रतिष्ठित संस्‍था यूथ क्‍लब सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन 26 जनवरी 2021  गणतंत्र दिवस के दिन अस्‍सी घाट पर सम्‍पन्‍न होगा। यह बातें आज एक पत्रकारवार्ता में यूथ क्‍लब सोसायटी की ओर से समाजसेवी प्रकाश श्रीवास्‍तव, रिजवान अहमद, राजीव कपूर ने बताई। वार्ता में बताया गया कि पहली बार काशी में एक ही मंच पर पांच देशों के शायर एक साथ उपस्थित होंगे। जिनमें मुख्‍य रूप से साकिब हारूनी नेपाल, आलम अफरोज सऊदी अरब, तुफैल अहमद ओमान, व योजना जैन जर्मनी से उपस्थित होंगी।

संस्‍था के अध्‍यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया  कि बनारस के ध्‍वजवाहक दमदार बनारसी के संयोजनमें भारत से भी अच्‍छे कवियों और शायरों को निमंत्रित किया गया है जिनमें मुख्‍य रूप से तबरेज हाशमी बिहार, शंकर कैमुरी बिहार, रुपाश्री शर्मा झारखंड, संजीव मुकेश दिल्‍ली, विजय लक्ष्‍मी शुक्‍ला मध्‍य प्रदेश, एवं अखिलेश मिश्रा लखनऊ से हैं।

इस विश्‍वस्‍तरीय कार्यक्रम के संचालन का दायित्‍व ख्‍यातिलब्‍ध क‍वयित्री डॉ. अनामिका जैन अम्‍बर को सौंपा गया है और सादर अध्‍यक्षता काशी के झंडाबरदार सॉंड़ बनारसी की होगी।

वार्ता में सॉंड़ बनारसी ने बताया कि बनारस में पहले मुशायरे खूब हुआ करते थे लेकिन इधर कुछ वर्षों से यहॉं की साहित्यिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं। इस बात की खुशी हम सभी को है कि वो दौर फिर लौट रहा है। काशी की अंतराष्ट्रीय फलक पर पहचान है इसे बनाये रखना होगा और इसकी जिम्‍मेदारी यूथ क्‍लब के युवा साथी बखूबी निभा रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में शरद पाण्‍डेय, अमित मिश्रा, अम्‍बरीष ठाकुर, दान बहादुर सिंह, विक्रम सिंह, व दमदार बनारसी आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1318


सबरंग