MENU

विकसित गाँव देश की धरोहर : चंद्रशेखर सिंह चौहान, प्रधान पद प्रत्याशी

पंकज मिश्रा
Reporter
 25/Jan/21

जौनपुर जलालपुर  विकसित गाँव से ही विकसित जनपद एवं विकसित जनपद से ही विकसित देश की कल्पना की जा सकती है ऐसा कहना है मकरा गाँव के प्रधान पद प्रत्याशी चंदशेखर सिंह चौहान का जिन्होंने  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त  क्षेत्रवासियों एवं  ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  देते हुए  कहा कि इस बार जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे उनकी हर बातो पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे एव गाँव मे लिंक हर रोड एवं खड़ंजों का पुनर्निर्माण कराते हुए गाँव का सम्पूर्ण विकास ही उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8487


सबरंग