MENU

 सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस द्वारा पैरेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन



 19/Feb/21

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस द्वारा पैरेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन वेबीनार  के माध्यम से किया गया आयोजित वर्कशॉप कराने  का उद्देश्य यह था कि आज के  आधुनिक युग मे बदलती शिक्षा प्रणाली व्यवस्था मे अपने बच्चो व अपने को कैसे अपडेट करे | आयोजित पैरेंटिंग वर्कशॉप मे अभिभावकों को टिप्स देने के लिए जानी मानी परामर्श मनोवैज्ञानिक और पैरेंटिंग विशेषज्ञ श्रीमती सलोनी प्रिया थी | 
आयोजित वर्कशॉप दो वर्गों मे विभाजित कर किया गया था जो एक वर्ग में कक्षा छ: से आठवीं व दूसरे वर्ग मे  कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए आयोजित किया गया था परामर्श मनोवैज्ञानिक और पैरेंटिंग विशेषज्ञ सलोनी प्रिया ने बड़े ही सरल और आसान तरीके से सभी उपस्थित अभिभावकों को उनके बच्चों के लिए आज के बदलते शिक्षा प्रणाली व्यवस्था के साथ  कैसे अपने आपको और बच्चों को अपडेट करे और स्वयं रहे क्यों कि जो आज कि शिक्षा प्रणाली व्यवस्था चल रही है बच्चों को पढ़ने और पढ़ाने के लिए इसलिए अभिभावकों को भी इस शिक्षा प्रणाली व्यवस्था को समझने के लिए इनके बारे मे जानकारी रखना व इस बदलते शिक्षा  प्राणली व्यवस्था को जानना अति आवश्यक है, तभी अपने बच्चों के ऊपर ध्यान दे पाएंगे और उनको समझ पाएंगे ।
पैरेंटिंग विशेषज्ञ सलोनी प्रिया ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि जैसा हम सभी जानते है कि कौशल बच्चों के प्रारम्भिक वर्षो के दौरान प्राप्त करने के कई मूल रूप से अपने माता पिता के साथ  उनकी बातचीत की गुणवत्ता पर निर्भर करता है  इसी के साथ सभी अभिभावकों को टिप्स भी दीं |  नकारात्मक व्यवहार की तुलना में अपने बच्चों के सकारात्मक व्यवहार पर अधिक ध्यान दे,  अपने बच्चों को दूसरों की जरूरतों पर ध्यान केन्द्रित करने के सिखाएँ, घरेलू जिम्मेदारियाँ बच्चों को कर्तव्य,सहयोग,समुदाय,और कड़ी मेहनत से संबन्धित महत्वपूर्ण जीवन सबक सिखाती है,अपने बच्चों को चुनौतियों को सकारात्म्क रूप से देखने के लिए सिखाये,अपने बच्चों को सामाजिक कौशल विकसित करने मे मदद करें,अपने बच्चों को सुरक्षा की भावना दें, अपने बच्चों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करें |
बाबतपुर कैम्पस की प्रधानाचार्या मिस सुधा सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को कहा कि आज के आधुनिक युग मे बदलते शिक्षा प्रणाली ब्यवस्था व तकनीकी के  बारे मे जानकारी रखना को सभी बच्चों के अभिभावकों को जानकारी रखना अति आवश्यक है तभी आप सभी लोग अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन कर पाएंगे |
विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अभिभावकों को  संबोधित करते हूए बताया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व उनके सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय इस सत्र से कैंपस मे नई ए.सी. शूटिंग रेंज, प्रोयगात्मक आधारित सीखने हेतु  न्यू बिल्डिंग व जैपुरिया बनारस के बच्चों को आस्ट्रेलिया के स्वाईनबर्न विश्वविद्यालय मे उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप भी प्रदान कि जाएगी जो कि  दोनों संस्थानों के बीच आधिकारिक समझौते का हस्ताक्षर समारोह 10 फरवरी को आयोजित किया गया था | 
पड़ाव कैम्पस विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने उपस्थित सभी अभिभावकों को इस नए सत्र 2021-22  मे विद्यालय में बच्चों  के लिए नई सुविधाओं के बारे मे  विस्तार पूर्वक बताया |   
आयोजित पैरेंटिंग वर्कशॉप में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, बाबतपुर कैम्पस की प्रधानाचार्या मिस सुधा सिंह, उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी एवं समस्त शिक्षकगण  की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने वर्कशॉप को सफल बनाया |    
आयोजित वर्कशॉप के समापन मे पड़ाव कैम्पस की उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी ने उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया |


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5848


सबरंग