MENU

कोई एक पार्टी नहीं हो सकती धर्म की ठेकेदार : अनिल श्रीवास्‍तव



 04/Mar/21

उत्‍तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं । राजनेतिक पार्टीयों के धुरधंरों में मंदिरों में मत्‍था टेकने की होड़ लगी है अभी तक जहॉं एक खास पार्टी के ही धुरधंर मंदिरों का चक्रमण करते थे वहीं अब अन्‍य पार्टीयों में भी अलख जगी है। क्‍लाउन टाइम्‍स ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अनिल श्रीवास्‍तव से जानना चाहा कि सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी पीएम मोदी के तर्ज पर संकट मोचन में मत्‍था टेकने पहुँचे इसके कोई राजनीतिक मायने हैं तो उनका कहना था कि यह अच्‍छी बात है कि अखिलेश संकट मोचन मंदिर पहुँचे अच्‍छा होगा कि और भी लोग आये मंदिर मस्जिद सब जगह दर्शन पूजन करें और सम्‍मान करें। क्‍यों कि कोई एक राजनीतिक पार्टी के लोग धर्म के ठेकेदार नहीं बन सकते इससे अंध भक्ति की भावना पनपती है इसको खत्‍म करना होगा। धर्म को टकराव से बचाने के लिए उसी खास पार्टी के हथियार से ही प्रहार हो रहा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4304


सबरंग