MENU

30वें शिवरात्रि संगीत महोत्सलव में 10 मार्च से 12 मार्च तक बहेगी सुर-ताल-संगीत की गंगा



 09/Mar/21

पूज्‍य संत श्री रमेश भाई ओझा ‘भाई श्री’ के सानिध्‍य में विगत 29 वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन पर संगीत महोत्‍सव होता चला आ रहा है। इस वर्ष यह महोत्‍सव त्रिदिवसीय होगा, जो 10, 11 व 12 मार्च 2021 को सायं 7 बजे से श्री हनुमानप्रसाद पोददार अंध विद्यालय, दुर्गाकुंड वाराणसी के प्रांगण में होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोज कृष्‍ण कुमार जालान ने आज श्री हनुमानप्रसाद पोददार अंध विद्यालय के प्रांगण में एक प्रेसवार्ता करके दी। इस कार्यक्रम में इस वर्ष विख्‍यात पद्मश्री विजय घाटे जी ‘तबला’, पद्मभूषण प्रभा आत्रे ‘गायन’, सुप्रसिद्ध अभय रूस्‍तुम सोपोरी का संतूर वादन, सुप्रसिद्ध टीवी व फिल्‍म अभिनेत्री प्राची शाह का कथक नृत्‍य इत्‍यादि नामचीन कलाकार अपनी प्रस्‍तुति देंगे। कार्यक्रम सेठ किशोरी लाल जालान सेवा टस्‍ट वाराणसी के तत्‍वाधान में होता चला आ रहा है।

30वें शिवरात्रि संगीत महोत्‍सव में त्रिदिवसीय कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं-

10 मार्च 2021 को श्रीमती भावना क्‍याल कथक नृत्‍य निर्देशन गुरु श्रीमती संगीता सिन्‍हा, श्री भगीरथ जालान गायन, पद्मश्री विजय घाटे तबला का कार्यक्रम होगा।

11 मार्च 2021 को श्री अमरेन्‍द्र मिश्रा सितार वादन, श्री सौरभ व गौरव मिश्रा कथक नृत्‍य, पद्म भूषण प्रभा अत्रे गायन की प्रस्‍तुति करेंगे।

12 मार्च 2021 समापन दिवस के दिन श्री राहुल रोहित मिश्रा गायन, श्री अभय रुस्‍तम सोपोरी संतूर वादन, श्रीमती प्राची शाह कथक नृत्‍य प्रस्‍तुत करेंगी।

पत्रकार वार्ता में केशव जालान, कृष्‍ण कुमार जालान एवं भगीरथ जालान उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6878


सबरंग