MENU

योग,ज्योतिष,वस्तु एवं थेरेपी के द्वारा इलाज प्रज्ञा योग संस्थान का हुआ भव्य उद्घाटन



 18/Mar/21

वाराणसी में प्रज्ञा योग संस्थान का उद्घाटन परमहंस स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती, प्रवर्तक एवं अध्यक्ष श्रीमद् आदय जगतगुरु शंकराचार्य वैदिक शोध संस्थान के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वयं स्वामी जी सारस्वत, अतिथि प्रो.राजाराम शुक्ला कुलपति, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तथा डॉ.विजय नाथ मिश्रा, पूर्व निदेशक आई एम एस रहे l

संस्था के संस्थापक योगी राजीव पाण्डेय ने बताया कि काशीवासियों के लिए एक ही छत के नीचे योग चिकित्सा, आसन ,प्राणायाम, ज्योतिष, वास्तु की आदि की सुविधा प्रज्ञा योग संस्थान प्रदान करने जा रही है जापानी मशीनों के माध्यम से अलग-अलग रोगों के इलाज की व्यवस्था प्राकृतिक चिकित्सा की विधि से प्राप्त होगी एक्यूप्रेशर बेड प्राकृतिक तरीके से रोगों के इलाज में बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी वेट लॉस, अवसाद, मोटापा अन्य असाध्य रोगों में प्रज्ञा योग संस्थान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है राजीव पाण्डेय ने आगे बताया कि जो लोग आर्थिक समस्या के कारण रोगों का इलाज नहीं करा पाते उनके लिए संस्था विशेष सुविधा प्रदान करेगी समय-समय पर संस्था फ्री कैंप के द्वारा भी समाज के हर तबके तक अपनी सुविधा को पहुंचाने का कार्य करेगी l

समारोह के अंत में सत्य नारायण पाण्डेय ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया l

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6935


सबरंग