MENU

औद्योगिकरण विकास को गति देने के पूर्वांचल रियल एस्टेेट एसोसिएशन का हुआ गठन



 24/Mar/21

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में उनके चलाये गये अभियान सबका साथ सबका विकास के तहत वाराणसी सहित पूर्वांचल के ग्रामीण व मध्‍यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए पूर्वांचल रियल एस्‍टेट एसोसिएशन का गठन हुआ। संस्‍था के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्‍ता एवं गोविंद केजरीवाल ने एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बताया कि संस्‍था द्वारा औद्योगिकरण विकास को गति देने के लिए पीएम मोदी व सूबे के सीएम योगी के सपनों को पूरा करने हेतु इस संस्‍था का गठन किया गया है, जिसमें सभापति अनुज डिडवानिया, अध्‍यक्ष ऋषभ चन्‍द्र जै, उपाध्‍यक्ष संजीव शाह व  संजीव अग्रवाल, महासचिव आकाश दीप, कोषाध्‍यक्ष जितेन्‍द्र कुमार, संयुक्‍त सचिव प्रशान्‍त केजरीवाल, उपसचिव आशुतोष सिंह, अपर सचिव धीरज प्रकाश ओझा, सतीश कुमार अग्रवाल, नागेन्‍द्र मिश्रा को सर्वसम्‍मति से बनाया गया। सभा‍पति अनुज डिडवानिया ने बताया कि संस्‍था का उद्देश्‍य प्रधानमंत्री मोदी व यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी के सपनों को साकारकरने के लिए तथा व्‍यापारियों की समस्‍याओं को लेकर सरकार के सामने प्रस्‍तुत कर उसका निवारण करना है।

पूर्वांचल रियल एस्‍टेट एसोसिएशन का उद्देश्‍य–

काशी परिदृश्‍य-2041 के साथ-साथ पूर्वांचल के अन्‍य जिलों में भी विकास का परिदृश्‍य प्रपत्र तैयार करना।

वर्तमान में शासन की विकास योजनाओं में उत्‍पन्‍न बाधाओं को दूर करने में सहभागिता।

स्‍वच्‍छ, सुन्‍दर नियोजित काशी निर्माण में जनभागीदारी एवं जनसहयोग हेतु प्रेरणा।

विकास के अनुभवी विशेषज्ञों के साथ समय-समय पर राष्‍टीय गोष्‍ठी एवं कार्यशालाओं का आयोजन।

वाराणसी विकास महायोजना में त्रुटियों का निराकरण एवं वर्तमान में आवश्‍यक संशोधन।

शहर की विकास अवस्‍थापना योजनाओं के परिकल्‍पना में सहभागिता।

प्रधानमंत्री आवास योजना को सफल बनाने में वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ कंधे कंधा मिलाकर क्रियान्‍वन।

भवन निर्माण की आधुनिक तकनीक एवं आधुनिक निर्माण सामग्री की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास।

अपने शहर में देश की अग्रणी रियल एस्‍टेट कंपनियों को निवेश हेतु प्रेरित करना।

पूर्वांचल के  ि‍वकास हेतु आसपास के ि‍जलों के समुचित विकास हेतु आपसी अनुभवों एवं सूचनाओं का अदान-प्रदान।

संस्‍था पूर्वांचल रियल एस्‍टेट एसोसिएशन को विस्‍तारित करने के लिए पूर्वांचल के अन्‍य जिलों में भी संस्‍था की इकाईयों का गठन करना।

शासन प्रशासन एवं न्‍यायपालिका के बीच में संबंध बनाकर हम बिल्‍डरों की आ रही समस्‍याओं का विस्‍तृत रूप से निराकरण कराना।

वर्तमान में शहर के बाहरी क्षेत्रों के विकास में उत्‍पन्‍न बाधाओं जैसे सीवर, सड़क, बिजली, बरसाती पानी निकासी, सुगम आवागमन हेतु यातायात की अनुपलब्‍धता को क्रमबद्ध तरीके से विकास हेतु योजना तैयार कर शासन प्रशासन के समक्ष प्रस्‍तुत किया जाना।

आयोजित प्रेसवार्ता में शुभम डिडवानिया, राज श्रीवास्‍तव, हर्ष कुमार जैन, पंकज सिंह, मनीष लोहिया, अम्‍बुज चतुर्वेदी, राजेन्‍द्र पाण्‍डेय, श्रेयांश जैन, सज्‍जन सिंह, अनूप सर्राफ, अशोक‍ तिवारी, अंकित राय  भी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3574


सबरंग