MENU

एनडीआरएफ टीम ने साधु-संतों को बताया से कोरोना से बचने उपाय



 15/Apr/21

मुमुक्षु भवन का किया सेनीटाईजेशन

वाराणसी में कोरोना के बढ़ते कहर ने हर तरफ सनसनी मचा दी है। सूबे के मुख्‍यमंत्री से लेकर मंदिर के महंत तक अब कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में साधु संतों की सुरक्षा और उन्‍हें कोरोना से सुरक्षित रहने के लिये एनडीआरएफ की टीम्‍ ने प्रशिक्षित किया और कई तरीके भी बताए। कमांडेंट 11 एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ़ की टीमें वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। इसी कड़ी में एनडीआरएफ़ की टीम ने वाराणसी के अस्सीघाट स्थित मुमुक्षु भवनमें साधुसंतों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम किया और मुमुक्षु भवन का सेनिटाईजेशन किया। एनडीआरएफ़ की टीम ने कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया।

जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ़ ने सभी सन्यासी, साधुसंतों को हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ़ की टीम ने मास्क के उचित प्रयोग तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर और अधिक तेज़ी से वाराणसी जनपद में भी फैल रही है। जिसके कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना बचाव के नियमों का उचित ढंग से पालन करें और प्रशासन को सहयोग करें। जिससे हम अपने परिवार ओर समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4210


सबरंग