MENU

छोला लालपुर स्थित यूनिय बैंक आफ इण्डिया एटीएम चोरी की घटना का हुआ पर्दाफाश



 16/Apr/21

पुलिस आयुक्‍त वाराणसी द्वारा एटीएम मशीन का लाक तोड़ कुल 25,89,000 रुपये की चोरी करने की घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्‍त वरुणा जोन महोदय व अपर पुलिस उपायुक्‍त वरुणा जोन महोदय के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्‍त कैण्‍ट अभिमन्‍यू मांगलिक के नेतृत्‍व व कुशल पयेवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मय हमराह उ.नि.गोविन्‍द प्रसाद ओझा, हे.का. विजय शंकर सिंह, का.चन्‍द्रेश कुमार मय चालक हे.का यशवन्‍त सिंह द्वारा 17 मार्च को हुकुलगंज रोड पाण्‍डेयपुर स्थित यूनियन बैंक इण्डिया एटीएम से चोरी गये  24,71,000 रुपये व दिनांक 26 मार्च लालपुर स्थित यूनियन बैंक इण्डिया एटीएम से चोरी गये 1,18,000 रुपये में से कुल 23,85,000 रुपये बरामकिया गया। तथा घटना कारित करने वाले अभियुक्‍तगण लक्ष्‍मी नारायण सिंह व अखिलश यादव उपरोक्‍त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्‍त लक्ष्‍मी नारायण सिंह उपरोक्‍त द्वारा पूछताछ में बताया कि साहब मै सिक्‍यूर वैल्‍यू लि. में कस्‍टोडियन के पद पर काम करता हूँ, तथा अखिलेश यादव भी मेरेसाथ सीआईटी कैनेरा बैंक में कस्‍टोडियन के पद पर काम करता है। साहब हम लोगों को काफी समय से सैलरी नहीं मिल रही थी तथा पूर्व मैनेजर द्वारा बताया गया था कि हम दोनों को जल्‍द ही नौकरी से निकाल भी दिया जायेगा। हम दोनों काफी परेशान थे, इसलिए हमने मुम्‍बई स्थित ओटसीसी टीम के एक व्‍यक्ति को अपने साथ मिलाकर हुकुलगंज व छोटालाल स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया के एटीएम से ओटीसी प्राप्‍त कर, लाक तोड़कर 25,89,000 रुपये निकाल लिये थे। कुछ पैसे उसमें खर्च हो गये, बाकी पैसे हम दोनों के पास थे,जिन्‍हे कुछ दिन बाद हम दोनों आपस में बांट लेते। परन्‍तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी में पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना लालपुर, उ.नि.गोविन्‍द प्रसाद ओझा, अमित कुमार राय, नीरज कुमार ओझा,हे.का.विजय शंकर सिंह, चन्‍द्रेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1157


सबरंग