MENU

कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही पड़ रही भारी : प्रभारी सीएमओ डॉ एनपी सिंह



 17/Apr/21

जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में उससे बचने के लिए सभी को जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है | इसको लेकर बरती गयी किसी भी तरह की लापरवाही खुद के साथ घर-परिवार के लिए भी भारी पड़ सकती है । यह कहना है *प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.पी. सिंह का । उन्होंने जनता से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न जाएं, जब भी बाहर निकलें मास्क से नाक और मुंह को ढक कर रखें, सेनेटाइजर साथ रखें, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें और साबुन-पानी से हाथों को बार- बार धोते रहें । प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना के मामले देश में जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, वह चिंतनीय है, अगर हम इसी तरह लापरवाह बने रहे तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। इसलिए बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण कराना भी बेहद जरूरी हैं | इसलिए 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है । ऐसे सभी लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर या टीकाकरण केंद्र पर जाकर तत्काल पंजीकरण कराकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं । कोरोना काल का एक साल पूरा हुआ और अब दोबारा संक्रमण पाँव पसार रहा है । इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीनेशन करवाएं । इससे हम कोरोना की बढ़ती रफ्तार को काफी हद तक रोक सकते हैं |

डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि लोगों को अगर कोरोना को हराना है तो सार्वजनिक सभाओं या आयोजनों में जाने से बचें, शॉपिंग मॉल्स, सिनेमा हाल में जाने से परहेज करें, अस्पताल में जाएं तो सतर्क रहें, मास्क, शारीरिक दूरी व सेनेटाइजर का उपयोग करें, रेस्टोरेंट में खाने से परहेज करें, अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखें, अगर पात्र हैं तो कोरोना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं, बेवजह बाहर न जाएं, बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल रखें, बाहर से सब्जी लाने पर अच्छी तरह धोकर ही पकाएं। बाहर से आने पर घर में घुसने से पहले घर के बाहर अपना हाथ और पैर साबुन से धुलें। तत्काल सीधे बाथरुम में जायें, साबुन लगाकर नहाएँ और अपने कपड़े को भी धुलें। इसके बाद ही घर के लोगों से मुखातिब हों।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8858


सबरंग