MENU

डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि



 20/Aug/18

पिंडरा विधानसभा के जनसम्पर्क कार्यालय बड़ागांव में क्षेत्रीय विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने शब्दों में वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता प्रभात सिंह मिन्टू ने अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अटलजी की छवि एक अच्छे समाजसेवी एवं प्रखर वक्ता के रूप में रही उनके राजनीतिक नेतृत्व में देश ने अकल्पनीय विकास की। उन्होंने बताया कि अटलजी ही एक ऐसे नेता थे जिनकी स्वीकार्यता भारत का हर नागरिक करता है। उन्होंने कुशल राष्ट्र निर्माता, प्रखर वक्ता, राष्ट्र कवि, लेखक, एवं महान व्यक्तित्व के धनी, अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। काशी क्षेत्र चुनाव प्रभारी पवन सिंह ने अटलजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमलोगों ने अपने देश का एक महान नेता एवं राष्ट्र विचारक खो दिया है जिसके क्रम में हम अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर अतुल रावत ने भी अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में चर्चा की और उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

सभा में उपस्थित भाजपा नेता व विधायक डॉ अवधेश सिंह के पुत्र प्रभात सिंह मिंटू, अध्यक्ष बड़ागांव, राकेश मिश्रा, सिंधोरा, मोहित गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश दुबे, पवन सिंह, संतोष सिंह मंगारी, कार्यालय प्रभारी हौशिला पाण्डेय, महामंत्री पिण्डरा संदीप सिंह, बड़ागांव संजय राजभर, उपाध्यक्ष पिण्डरा अनिल सिंह, बड़ागांव आनंद सिंह, प्रताप सोनकर, अजय उदल, डॉ. प्रेम प्रकाश वर्मा, राहुल चौहान, आनंद केशरी, राजकुमार, जयशंकर सिंह, राजेश राजभर, ओपी पटेल, रविशंकर सिंह डब्लू, फौजदार शर्मा, युवा नेता नीलेश दुबे, आजाद, गुड्डू सेठ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1810


सबरंग