MENU

आजतक के टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का हुआ निधन



 30/Apr/21

अपने साथी के जाने से मीडिया जगत में छाया मातम

कोरोना के कहर से मौत का ताडंव जारी है।  करोना के काल ने आज तक के टीवी पत्रकार रोहित सरदाना को निगल लिया। उनके निधन से मीडिया जगत मातम छा गया है। वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कोरोना के चलते कई पत्रकारों की जान गयी लेकिन रोहित सरदाना के निधन से मीडिया जगत में जैसे भूचाल आ गया है क्‍यों कि वे आज तक जैसे बड़े चैनल के पत्रकार थे लिहाजा उनके लाखों प्रशंसकों को भी उनके जाने का गम है खास कर उनके साथी पत्रकारा को उनकी स्‍मृतियों को साक्षा करते हुए फूट-फूट कर रो रहे है और नि:शब्‍द हैं।

बताते चलें कि युवा टीवी एंकर रोहित सरदाना कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे। 42 वर्षीय रोहित सरदाना ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि वो सीटी स्कैन में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्‍य से अपने चाहने वालों से सेहत में सुधार बात कही थी लेकिन 6 दिन बाद उनके मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। आजतक चैनल के अनुसार उनकी मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई।

रोहित सरदाना के सहकर्मी और इंडिया टुडे के वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट कर रोहित की मौत की पुष्टि की है।

राजदीप ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''रोहित और मेरे राजनीतिक विचार मेल नहीं खाते थे लेकिन हमलोग हमेशा बिना किसी द्वेष के बहस करते थे। हमलोगों ने एक रात एक शो (शायद कर्नाटक पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला) किया था और तीन बजे तड़के पूरा हुआ था। शो ख़त्म होने के बाद रोहित ने कहा-बॉस आज मज़ा आ गया। रोहित उत्साही पत्रकार और एंकर थे।

श्रद्धांजलि रोहित।''

नरेन्‍द्र मोदी

रोहित सरदाना ने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया। ऊर्जा से भरपूर, भारत की प्रगति और एक दयालु आत्मा के बारे में भावुक, रोहित कई लोगों द्वारा याद किया जाएगा। उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शान्ति

गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर रोहित के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है, ''रोहित सरदाना के असामयिक निधन से मैं व्यथित हूँ। देश ने एक निष्पक्ष और तटस्थ रिपोर्टिंग करने वाला पत्रकार खो दिया है। ईश्वर रोहित के परिवार वालों को शक्ति दे ताकि वे इस त्रासदी को सह सकें। रोहित के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। ॐ शान्ति

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रोहित के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर संवेदना जताई है। राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ। वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुँची है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति

योगी आदित्यनाथ

रोहित सरदाना के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जाताया। उन्होंने लिखा, ''वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है। वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति''

स्मृति ईरानी

रोहित सरदाना के निधन पर स्मृति ईरानी ने शोक जताया। उन्होंने लिखा, ''पत्रकारिता जगत के प्रतिभावान और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। ॐ शांति।''

 

वाराणसी प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष राजेश गुप्‍ता व महामंत्री अशोक मिश्र ने जताया शोक

टीवी चैनल के वरिष्‍ठ पत्रकार रोहित सरदाना के असामायिक निधन पर वाराणसी प्रेस क्‍लब के पदाधिकारियों ने अपनी शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि आज हमारे बीच से एक युवा पत्रकार को कोरोना के क्रूर काल ने हमसे छीन लिया, ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करें। शोक संवेदना व्‍यक्‍त रने वालों में वाराणसी प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष राजेश गुप्‍ता, महामंत्री अशोक मंत्री क्‍लाउन ’, उपाध्‍यक्ष गिरीश दुबे, प्रतिमा पाण्‍डेय, राजू श्रीवास्‍तव आदि लोग उपस्थित रहें।   


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2817


सबरंग