MENU

दुर्गाकुंड अंध विद्यालय एवं चौकाघाट में ऑक्सीजन सिलेंडर फिलिंग की सर्विस शुरू की गई



 07/May/21

यह काशी में ही संभव है कि होम आइसोलेशन में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर गरीब कोरोना के मरीजों को प्राणवायु के रूप में उनकी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन नि:शुल्क रूप से उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को दुर्गाकुंड स्थित अंध विद्यालय के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की फ्री फिलिंग सर्विस शुरू करा दी है। यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर के जंबो 7 क्यूबिक मीटर लार्ज सिलेंडर और स्माल सिलेंडर का फीलिंग होगा।

इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु जिला प्रशासन द्वारा ज्योति इंडस्ट्रियल कंपनी, चौकाघाट में 550/- में जंबो 7 क्यूबिक मीटर लार्ज ऑक्सीजन सिलेंडर की फीलिंग सर्विस शुरू की गई है। निश्चित रूप से इन दो स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर फिलिंग की व्यवस्था शुरू होने से कोरोना मरीजों को जहां उनकी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन सुगमता के साथ सुलभ होने लगेगी, वही उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1937


सबरंग