MENU

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन ने कोविड-19 से संबंधित दवाओं की 450 किट वाराणसी जिलाधिकारी माननीय कौशल राज शर्मा को सौंपी



 10/May/21

काशी के प्रमुख सर्राफा व्यवसायियों की संस्था वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन ने जिलाधिकारी आवास पर वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा को कोविड-19 से संबंधित दवाओं की 450 किट सौंपी।

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन की ओर से गत 28 अप्रैल को भी जिलाधिकारी महोदय को 200 दवाओं का किट दिया गया था। तत्पश्चात 3 मई को भी 350 दवाओं का किट प्रशासन को सौंपा था।

आज 10 मई को 450 किट प्रशासन को सौंपा गया इस तरह एसोसिएशन के तरफ से 1000 किट प्रशासन को दिया जा चुका है।

संस्था के पूर्व महामंत्री रवि सर्राफ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने सर्राफा व्यवसायियों, कारीगर बंधुओं एवं सर्राफा व्यवसाय से जुड़े हुए समस्त जन के टीकाकरण के बारे में भी चर्चा हुई कि हिंदू सेवा सदन अस्पताल घुघुरानी गली में सर्राफा व्यवसायियों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था करा दी जाए इस पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द इस कार्य को कराने का आश्वासन दिया है ।

कोविड-19 के उपचार के लिए दवाइयों के किट में मुख्य रूप से

Cap DOXYCYCLINE, Tab AZITHROMYCIN 500, Tab IVERMECTIN,Tab VITAMIN C ZINC CHEWABLE & Tab DOLO 500 दवाइयां शामिल हैं।

उक्त अवसर पर वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि सर्राफ महामंत्री सुमित वर्मा तथा कोषाध्यक्ष शरद जी अग्रवाल भी उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6840


सबरंग