MENU

एनडीआरएफ की टीमें कोरोना से शहर को कर रही सुरक्षित



 12/May/21

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्त्व में सेनिटायजेशन अभियान के तहत वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही हैं । इसी क्रम में आज एनडीआरएफ टीमों ने विशुद्धानंद आश्रम मलदहिया, हिन्दू सेवा सदन अस्पताल बांसफाटक और काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार को हाइपोक्लोराइड सलूशन से सेनेटाइज किया । एनडीआरएफ की टीमों ने वाटर पंप मशीन, स्प्रेयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से छिड़काव किया ।

वाराणसी को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए 11 एनडीआरएफ एरिया सेनिटायजेशन का कार्य लगातार कर रही है और साथ ही लोगों से अपील कर रही है, कि वे इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। मास्क का उचित प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना महामारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों का पालन करें । इसके अतिरिक्त राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4114


सबरंग