MENU

जिलाधिकारी ने होमी भाभा कैंसर चिकित्सालय को कोविड संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार हेतु 25 Electric Nebulizer निःशुल्क दिया



 12/May/21

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा बताया गया कि कोविड वेव-2 मरीजों के लिए अधिकतर अस्पतालों में नेबुलाइजेशन तथा स्टीम लेने की सलाह दी जा रही है, परन्तु खुले बाजार में यह उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे यह सुविधा मरीजों तक पहुंचने में विलम्ब हो रहा है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज बुधवार को होमी भाभा कैंसर चिकित्सालय को कोविड संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार हेतु 25 Electric Nebulizer निःशुल्क दिया गया, ताकि इसे मरीजों के बेड के साथ लगाकर सीधे मरीजों को यह चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। चिकित्सालय द्वारा भी मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क ही दी जाएगी। विगत 03-04 दिनों पूर्व भी होमी भाभा कैंसर चिकित्सालय को 100 Electric Steamer निःशुल्क प्रदान किये गये थे। कोविड संक्रमित मरीजों के बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु आगे भी विभिन्न अस्पतालों को इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7616


सबरंग