MENU

ओमेगा प्लस हॉस्पिटल में पारदर्शिता के साथ होता है कोविड पेशेंट्स का बेहतर इलाज: डॉ कर्मराज सिंह



 15/May/21

आज जहाँ कोविड के मरीजों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में मनमानी धन उगाही की खबरें मीडिया की सुर्खियां बन जाती है वहीं पर बनारस के ओमेगा प्लस हॉस्पिटल के डॉ कर्मराज सिंह का दावा है कि उनके यहां कोविड मरीजों का इलाज पूरी पारदर्शिता के साथ होता है, मरीज़ ठीक और सन्तुष्ट होकर अपने घर को जाते हैं।

क्लाउन टाइम्स के साथ अनौपचारिक बातचीत में डॉ कर्मराज सिंह ने बताया के उनके यहां पूरी पारदर्शिता के साथ मरीजों का इलाज होता है, मरीज के इलाज में कितना व्यय हो रहा है, मरीज़ के इलाज में कितनी प्रगति है, आगे क्या उम्मीद है, इसकी पूरी जानकारी मरीज के साथियों को दी जाती है ,मरीज व घर वालों के सामने ही दवाएं दी जाती हैं और मरीज को लगती है जिससे कोई भ्रांति न रह जाये। डॉ कर्म राज सिंह के अनुसार पिछले 1 माह से उन्होंने कोविड-19 सेन्टर चलाते हुए लगभग 90% मरीजों को पूरी तरीके से ठीक करके और संतुष्ट करके उनके घर भेजा,और वही मरीज अपने और साथियों को या अपने मोहल्ले वालों को हमारे हॉस्पिटल में भेज रहे हैं और हम उनका इलाज पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहे हैं के पिछले एक माह के रिजल्ट इतने अच्छे आए हैं कि वे बनारस का पहला पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू करने जा रहे हैं जिसका संचालन बनारस के प्रख्यात फिजीशियन डॉ इंद्रनील बसु करेंगे। पोस्ट कोविड ओ पी डी करने का उद्देश्य यह है के कोविड-19 मरीजों के ठीक होने के बाद भी कई सारी जटिलताएं और खतरे बने रहते हैं 1- 2 महीने तक उन पेशेंट्स को मॉनिटर किया जाता है कि कहीं उनको कोई समस्या तो नहीं है या हार्ट अटैक की कोई संभावना तो नहीं है और इस तरीके से अपने पेशेंट को सुरक्षित रखना ही इसका एकमात्र उद्देश्य है। डॉ कर्मराज के अनुसार अभी तक अस्सी से नब्बे पेशेन्ट उनके यहां एडमिट हुए हैं जिनका सफलता पूर्ण इलाज हुआ है। 5 से 10 पेशेंट की क्रिटिकल पोजीशन होने की वजह से उन्हें बी एच यू या अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है। ओमेगा प्लस हॉस्पिटल में पोर्टेबल वेंटीलेटर,बाई पैप मशीन,स्टेट ऑफ द आर्ट आईसीयू, 24 * 7 आईसीयू डॉक्टर और स्टाफ हमेशा कैंपस में विद्यमान रहते हैं और किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9780


सबरंग