MENU

6952 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका



 17/May/21

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर/कराकर के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। अन्य किसी वैबसाइट या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न करायें। किसी भी लाभार्थी का केंद्र पर तुरन्त रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा और न ही बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 15 मई को 17 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 2650 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

केन्द्र वार टीकाकरण की स्थिति निम्नलिखित हैं

1:- सीएचसी नरपतपुर 127, 2:- पीएचसी बड़ागांव 80, 3:- पीएचसी पिंडरा- 112, 4:- सीएचसी हाथी बाज़ार- 120 5:- पीएचसी सेवापुरी- 120 6:- सीएचसी चोलापुर-177 7:- पीएचसी हरहुआ-178 8:- सीएचसी अराजीलाइन– 160 9:- एडिशनल पीएचसी मिर्जामुराद- 160,10:- सीएचसी मिशिरपुर-180 11:- बीएल डबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल- 169 12:- अर्बन सीएचसी चौकाघाट– 180 13:- राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, चौकाघाट– 182 14:- अर्बन सीएचसी शिवपुर– 187 15:- जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा– 180 16:- बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय– 182 17:- एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर– 159

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों का जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 75 सत्रों का आयोजन कर 6952 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 5201 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 1751 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6452


सबरंग