MENU

नीलू मिश्रा ने 100 मीटर रेस में जीता सिल्वर मेडल



 07/Sep/18

मलेशिया के पेनांग शहर में 7 से 15 सितंबर तक आयोजित एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर रेस में नीलू मिश्रा ने सिल्वर मेडल जीता है। 7 से 15 सितम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में वाराणसी की नीलू मिश्रा का चयन 45 प्लस आयु वर्ग में हुआ है। वह 100 और 200 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, ऊँची कूद और लंबी कूद स्पर्धा में पदक के लिए भारतीय चुनौती पेश करने पहुँची हैं।  100 मीटर में उनके सिल्वर जीतने की खबर मिलते ही बनारस सहित पूरे पूर्वांचल में खुशी की लहर फैल गयी। बस्ती जिले की मूलरूप में रहने वाली नीलू के सिल्वर मेडल जीतने पर खिलाड़ियों ने सिगरा स्टेडियम में खुशी जाहिर की। ओलम्पिक संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलू अब तक 53 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश की एकमात्र महिला एथलीट हैं जिन्होंने वल्र्ड मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप फिनलैंड में 2009 में भारत के लिए ऊँची कूद में काँस्य पदक जीता है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट होने के साथ-साथ नीलू मिश्रा हॉकी वाराणसी की अध्यक्ष, भारत निर्वाचन आयोग वाराणसी की आइकॉन, स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम की ब्रांड अंबेसडर हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार और राज्यपाल द्वारा मारबल्स पर्सनालिटी ऑफ इंडिया से इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8505


सबरंग