MENU

वाराणसी बिल्डर्स एण्ड डेवलपरर्स एसोशिएसन का पद-ग्रहण समारोह 9 सितंबर को आयोजित



 08/Sep/18

वाराणसी बिल्डर्स एण्ड डेवलपरर्स एसोशिएसन (क्रेडाई) वाराणसी के उपाध्यक्ष रमन सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि एसोशिएसन अपने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का पद-ग्रहण समारोह दिनांक 9 सितंबर 2018 दिन रविवार को सायंकाल 6 बजे से होटल ताज गैगेंस, नदेसर, वाराणसी में आयोजित किया गया है। इस समारोह में वाराणसी के समग्र विकासविषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई है। इस पदग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विशिष्ट अतिथि विधायक श्री रविन्द्र जायसवाल एवं विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव, विशेष अतिथि मण्डलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी श्री आनन्द कुलकर्णी, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार एवं सचिव श्री विशाल सिंह होंगे।

एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि इस समारोह में देश एवं प्रदेश के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, अग्रणी व्यवसायी तथा नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस समारोह में वाराणसी को स्मार्ट सिटि बनाने के लिए किये जा रहे एवं किए जाने वाले कार्यों पर मंथन किया जायेगा।

पद ग्रहण समारोह के अवसर पर एसोशिएसन द्वारा पत्रिका के प्रथम संस्करण का विमोचन भी किया जायेगा। एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसोशिएसन शासन द्वारा निर्धारित किये गये मानकों तथा निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना सन् 2022 तक सबको आवास को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहा है। इसके अतिरिक्त एसोशिएसन अपने प्रदेश और नगर की मानवीय समस्याओं के निदान में भी अपना प्रभावी योगदान दे रहा है। इसी प्रकार एसोशिएसन वाराणसी नगर के सुन्दरीकरण, सुचारू यातायात व्यवस्था तथा नगर में हरित क्रांति के लक्ष्यों में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहा है। भीषण-ठण्डे दिनों में नगर के गरीबों को कम्बल एवं गर्म वस्त्र उपलब्ध कराने में भी एसोशिएसन ने सदा ही अपना विनम्र योगदान किया है।

काशी में आयोजित होने वाले 15वें प्रवासी भारतीय दिवस (दिनांक 21, 22, एवं 23 जनवरी 2019) के तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसोशिएसन पूर्ण रूप से संकल्पित है तथा हर तरह का सहयोग दे रहा है।

एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को विशेष रूप से धन्यवादन ज्ञापन किया जिन्होंने सदैव एसोशिएसन के क्रियाकलापों एवं गतिविधियों को सामान्य नागरिकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर एसोशिएसन के अध्यक्ष अनुज डिडवानिया, उपाध्यक्ष श्री अभिनव पाण्डेय एवं रमन सिंह, चेयरमैन आरसी जैन, संयुक्त सचिव आलोक राय, उपसचिव जितेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता, कमेटी सदस्य दीपक अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, मयंक गुप्ता, अजित कुमार श्रीवास्तव, युथ विग के अध्यक्ष प्रशान्त केजरीवाल, कोआर्डिनेटर आकाश दीप, एसोशिएसन के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता, सर्वेश अग्रवाल, अम्बुज गुप्ता, भानु जायसवाल, बलराम सिंह, दीपक सिंह, राजन खन्ना, विजय शंकर मिश्र, निशिथ पाण्डेय, नागेन्द्र मिश्रा, अवध किशोर सिंह एवं शरद अग्रवाल आदि समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5341


सबरंग