MENU

वाराणसी में द्वियांगों को बटेगी 100 मोटराईज ट्राई साईकिल



 12/Sep/18

डॉ. उत्तम ओझा सदस्य केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड दिब्यांगजन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के आग्रह पर केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री  थावरचंद गहलोत ने वाराणसी के लिए 100 मोटराईज ट्राई साईकिल एडिफ योजना अन्तर्गत बितरण हेतु उपलब्ध करायी है, जिसे वाराणसी जिलाधिकारी महोदय एवं जिला दिब्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश मिश्रा के माध्यम से पात्रता चयन शिविर का आयोजन कर 100 दिब्यांग जनो का चयन किया जाएगा, जिसके लिए वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेन्‍द्र सिंह द्वारा 18 एवं 19 सितम्बर को जूनियर हाई स्कूल, कबीर नगर दुर्गाकुंड, दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सामने प्रात: 10 बजे से तय किया गया है।

 पात्रता हेतु निम्नलिखित योग्यता आवश्यक है -

1-दिब्यंगता का प्रतिशत 80 प्रतिशत हो

2-दिब्यांग ब्यक्ति की आय 15 हजार महीने से अधिक हो, आय प्रमाण पत्र होना चाहिए

3-आधार कार्ड

 केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड दिब्यांगजन के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि जो वास्तव में इस योजना के पात्र है उनका ही चयन किया जाएगा तथा चयनित पात्र को शीध्र ही एक कार्यक्रम करके मोटराईज ट्राई साईकिल प्रदान कर दी जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7089


सबरंग