MENU

गोवंश आश्रय स्थल की समस्या तुरन्‍त दुरुस्त कराएं : मुख्य विकास अधिकारी



 27/May/21

मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्षा ऋतु को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वाराणसी से समस्त गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ.वी.बी. सिंह,  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी द्वारा समस्त विकासखंड के पशु चिकित्सा अधिकारी वाराणसी से समस्त विकासखंड में संचालित 113 गोवंश स्थल का निरीक्षण कराया गया,  जिसमें पानी, भूसा समस्त गोवंश आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों तथा संबंधित ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि जिन गोवंश आश्रय स्थल में बाउंड्री वाल, चरनी, शेड़ ध्वस्त है उन्हें तत्काल ठीक कराए एवं समस्त गोवंश आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध कराये व जिन गोवंश आश्रय स्थल पर जल जमाव की समस्या है उसे दुरुस्त कराएं एवं अधिक कठिनाई होने पर गोवंश के सुरक्षा हेतु कोई अन्य गोवंश आश्रय स्थल चिन्हित रखें, जिससे गोवंश को उस गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित किया जा सके।

समस्त गोवंश आश्रय स्थल के प्रतिदिन निरीक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं वेटेरिनरी फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा प्रतिदिन गोवंश आश्रय स्थल में बीमार पशुओं चिकित्सा करते रहने हेतु निर्देशित किया, जिससे किसी भी पशु को हानि ना हो सके।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9355


सबरंग