MENU

बच्चों को कोरोना से बचाने के 7 सूत्र : डॉ.मृगेंद्र सिंह



 05/Jun/21

कोरोना को दूसरी लहर का इतना भयावह रूप देखने के बाद अब कोरोना की 3rd वेव को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है अपने इसी सवाल को लेकर क्लाउन टाइम्स की टीम वाराणसी के सुंदरपुर स्थित केयर हॉस्पिटल के डॉ. मृगेंद्र सिंह से बात किया तो डॉ. साहब ने साफ शब्दों मे बताया कि जैसा कोरोना के पहले लहर ने बुजुर्गों को प्रभावित किया और दूसरी लहर ने नौजवानों को इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की 3rd वेव बच्चों को प्रभावित करेगी क्योंकि काफी समय से बच्चे घर के अंदर ही है बच्चों का वैक्सीनेशन नही हुआ है जब लॉकडाउन खुलेगा और सावधानी नहीं बरती जाएगी तो कोरोना की 3rd वेव आएगी और प्रभावित करेगी

कोरोना की 3rd वेव से लड़ने के लिए मैने कमर कस ली है अकेले मेरे हॉस्पिटल में 50 बेड बच्चों के लिए व्यवस्था कर चुके हैं कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो सारी व्यवस्था चाहिए जैसे आईशोलेशन,सिपैप,बाईपैप,वेंटिलेटर, ऑक्सीजन ये सब हमारे पास है ऑक्सीजन प्लांट हम लगवा रहे हैं जो 1 से 2 हफ्ते में शुरू हो जाएगा सभी बेड पर मॉनीटर रखे हैं l

मैं सरकार से गुजारिश करूँगा की वो बच्चों की भी वैक्सीनेशन प्रक्रिया चालू कराए वो भले ही भारतीय वैक्सीन को या अमेरिकन

बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए 7 सूत्र अपनाने चाहिए
1-2 गज की दूरी- बाहर जाने,बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों से 2 गज की दूरी बना कर रखे l

2-हाथ धोना एवं सफाई करना- बार - बार हाथ धोना भी सही नही होता है जब आप बाहर से आते हैं ,टॉयलेट से आने के बाद ,खाना खाने से पहले हाथ धोना जरुरी है l

3-मास्क का इस्तेमाल- मास्क का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना चाहिए एक दूसरे का मास्क इस्तेमाल न करे 2 साल से 6 साल तक के बच्चों को मास्क न पहनाए यदि पहना ही रहे हैं तो उन्हें गाइडेंस में रखे क्योंकि छोटे बच्चे मास्क को खिंचते रहते हैं चीभ से चाटते है ऐसे में ये और खतरनाक होता है l

4-संतुलित आहार- जो भी भोजन आप करें उसमें हर चीज संतुलित मात्रा में होनी चाहिए किसी भी चीज को ज्यादा न ले कि कोई दूसरी समस्या आ जाए l

5-व्यायाम- रोजाना व्यायाम करें l

6-टीकाकरण- बच्चों का टीकाकरण शुरू होते ही उन्हें टीका जरूर लगवाए l

7-घर मे बीमार का तुरंत इलाज करवाना- घर मे यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे बिना देर किए तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए l

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6318


सबरंग