MENU

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने प्रहलाद घाट के नया महादेव में मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यास



 21/Jun/21

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र शहर दक्षिणी विधानसभा के वार्ड नंबर 49 प्रहलाद्घाट के नया महादेव में मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। विगत कई वर्षों से क्षेत्र की जनता पेयजल की समस्या से जूझ रही थी।

पिछले दिनों क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उक्त समस्या से अवगत होने पर मंत्री डॉ. तिवारी ने तत्काल अपने निधि से धन अवमुक्त कर ट्यूबवेल अधिष्ठापन हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया था। उसी क्रम में आज शिलान्यास कर जनता की मूल समस्या को दूर किया गया है। उन्होंने मौके पर मौजूद जल निगम के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि शिलान्यास किए गए नलकूप कार्य को तत्काल पूरा कराया जाए, ताकि क्षेत्र के जनता की अपेक्षा के अनुरूप उन्हें पेयजल की सुविधा इस नलकूप से शीघ्र मिलने लगे और उनके पेयजल की समस्या दूर हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए।

उक्त मौके पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डा. आलोक श्रीवास्तव, महानगर महिला उपाध्यक्ष निर्मला पांडे मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्रा, पार्षद प्रत्याशी अभिजीत भारद्वाज,अमरनाथ गुप्ता, दीपक गुप्ता, गणेश गुप्ता, विवेक मिश्रा, ऋतुराज सिंह, विष्णु यादव, दिलीप साहनी समेत क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5777


सबरंग