MENU

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबंधता का विशेष ध्यान रखा जाए : कमिश्नर



 29/Jun/21

किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर ठेकेदार सहित संबंधित अभियंता को बक्सा नहीं जाएगा

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए सूचनाओं को गंभीरता से लेकर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने का संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों से संबंधित जो भी प्रस्ताव अथवा डिजाइन बनाए जाएं, उन्हें जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाते हुए उनके सुझावों को भी समावेश उसमे अवश्य कर लिया जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में समयबंधता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और यदि इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो ठेकेदार सहित संबंधित अभियंताओं को बक्सा नहीं जाएगा।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को अपने मंडलीय सभागार में जनप्रतिनिधियों साथ बैठक कर रहे थे। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र कैंट अंतर्गत गौरीगंज सहित अन्य स्थानों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए बताया कि सड़कों पर स्लोप नहीं बनाए जा रहे हैं, जिस कारण पानी का ठहराव होने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान निर्माण स्थल पर कराए जाने वाले कार्यों का सूचना पट्ट अवश्य प्रदर्शित करें। जिससे आम जनमानस को कार्यों की जानकारी के साथ-साथ उसके शुरू और पूरा होने की भी जानकारी हो सके। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने डूडा द्वारा बनाए जा रहे गलियों के सड़क निर्माण में भारी अनियमितता होने की बताया कि 500 मीटर सड़क निर्माण में 300 मीटर नाली डाली जानी थी जो नहीं डाला गया, निर्माण कार्य में गिट्टी डाली जानी थी जिसे भी नहीं डाला गया। कमिश्नर ने इसकी जांच कराकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया। कैंट विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर, भिखारीपुर, मंडुवाडीह, आदित्य नगर सहित वे 06 गांव जो अब नगर निगम क्षेत्र में आ गए हैं में सीवर लाइन डाले जाने के लिए जल निगम के अभियंता को स्थलीय सर्वे करके ही स्टीमेट एवं डिजाइन बनाए जाने का निर्देश दिया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को आड़े हाथों लेते हुए 8-9 फीट की ऊंचाई पर बांस-बल्लीयों के सहारे लटकती जर्जर तारों को दुरुस्त कराए जाने के लिए पूर्व में कहे जाने के बावजूद अब तक लटकते तारों को दुरुस्त न कराए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। विधायक सौरभ श्रीवास्तव के बातों का समर्थन करते हुए विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणपूरा में भी लटकते एवं जर्जर तारों दुरुस्त कराए जाने के लिए कहे जाने के बावजूद अब तक विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने की जानकारी दें। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही विद्युत विभाग के नवागंतुक एमडी से वार्ता कर जिले के सभी जर्जर एवं लटकते तारों को शीघ्र ही दुरुस्त कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जगह-जगह से निकाले गए विद्युत पोलों को आवश्यकतानुसार बॉस-बल्लियों के सहारे लगे विद्युत तारों को दुरुस्त करने हेतु विद्युत पोलों का उपयोग किए जाने पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव में विशेष जोर दिया। उन्होंने निकाले गए विद्युत पोलों को विद्युत विभाग द्वारा स्क्रैप करने से करने से पूर्व जनप्रतिनिधियों को दिखाने एवं उनकी भी सहमति लेने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मंडुवाडीह के रेलवे क्षेत्र के कई भूखंडों पर गंदगी का अंबार लगे होने की जानकारी देते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वे रेलवे से पत्राचार कर मौके पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और यदि मौके पर रेलवे सफाई व्यवस्था नहीं कराता है, तो इसे नगर निगम स्वयं कराएं। विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने पंचक्रोशी मार्ग ओढ़े के पास निर्माणाधीन सड़क का कार्य विगत वर्षों से अधूरा होने के कारण आम जनमानस को होने वाली परेशानी का मामला उठाते हुए निर्माण कार्य को समयबंधता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने ओढ़े के पास इस निर्माणाधीन मार्ग पर एक अंडरपास को स्थानीय लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए खोले जाने पर भी विशेष जोर दिया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि वे विधायक के साथ वार्ता कर इस अंडरपास को खुलवाए जाने की व्यवस्था कराएं। विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने रामेश्वर व कोटवा आदि स्थलों पर वरुणा नदी में चेक डैम बना कर पानी को बांधने पर जोर देते हुए कहा कि इससे सूखे के दौरान वरुणा में पानी का ठहराव होगा, जिससे जहां किसानों को खेती करने के लिए पानी मिलेगा, वही मवेशियों को भी पीने के लिए पानी मिलेगा। एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर क्षेत्र के रामपुर व कोदोपुर गाँव के पास गलत तरीके से सीवर लाइन डाले जाने के कारण प्राथमिक विद्यालय में नाला का पानी भरे होने की जानकारी देते हुए शीघ्र समस्या के समाधान सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया, वही एमएलसी अशोक धवन ने कोरोना काल में तमाम फैक्ट्रियों को बंद होने तथा कंपनियों द्वारा विद्युत लोड को कम करने की अनुरोध किए जाने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा इस पर कार्यवाही न किए जाने की जानकारी देते हुए शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अभियंता को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने शहर के नालों उनके कराए गए सफाई की सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस पर नगर आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों को शीघ्र ही सूची उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिया। बैठक में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कई कंपनियों के साथ हुई अपनी वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनियां अपने सीएसआर फंड से आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मशीनें कराए जाने के लिए अपनी सहमति दी है। उन्होंने रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, विवेकानंद चिकित्सालय भेलूपुर एवं छावनी अस्पताल एल-2 एवं एल-3 स्तर का बनाने के लिए उनकी जरूरत के अनुसार अपेक्षित सामग्रियों से संबंधित सूची उपलब्ध कराए जाने को कहा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित सूची तत्काल विधायक को उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक मे एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, एमएलसी अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा नगर आयुक्त गौरांग राठी, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ईशा दुहन सहित विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6526


सबरंग