MENU

भारतीय जनता पार्टी किया सदस्‍यता ग्रहण



 06/Jul/21

जिलापंचायत के चुनाव के टिकट वितरण में वाराणसी में जिस तरह से एक ही जाति को प्राथमिकता दिया यह उसका स्‍पष्‍ट उदाहरण है। एक विशेष धर्म व एक जाति को प्रथम देने से हमारे जैसे तमाम कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी में राष्‍ट्र अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व जिलाध्‍यक्ष वाराणसीके साथ काम करने में घुटन महसूस कर रहे है।वंशवाद, परिवारवाद, धर्मवाद, जातिवाद की राजनीति अब नहीं चलेगी, प्रदेश की जनता यह भली-भांति समझ चुकी है। हमारे सांसद व देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्‍द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्‍य मंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में चलने वाली भारतीय जनता पार्टी जिसका नारा ही सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्‍वास है, के द्वारा ही देश तथा प्रदेश का विकास सम्‍भव है। इस कोरोना काल में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओंने जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की है, वह इस बात को प्रमाणित करता है कि भाजपा ही गॉव, गरीब,किसान, दलित, पीडि़त, शोषित तथा वंचितों की पार्टी है। प्रधानमंत्री तथा मुख्‍यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर मैंने तथा मेरी पत्‍नी ने समाजवादी पार्टी से त्‍यागपत्र दिया है तथा आजीवन भाजपा के नीतियों और सिद्धान्‍तों पर चलने का प्रण लिया है। मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कर बहुत सुकून महसूस कर रहा हूँ।

सदस्‍यता ग्रहण सभा में जिलाध्‍यक्ष हसंराज विश्‍वकर्मा, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सुरेन्‍द्र नरायण सिंह, उदयभान सिंह, कमलेश पाल ( पुर्व जिला अध्‍यक्ष प्रधान संघ), शिवानन्‍द राय जिला मंत्री भाजपा आदि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3184


सबरंग