MENU

रविंद्र जायसवाल ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में 50 बेड के तीन मेडिकल वार्ड का फीता काटकर किया शुभारंभ



 12/Jul/21

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में वैश्विक महामारी कोरोना के इलाज के लिए पूर्ण रूप से तैयार 50 बेड के तीन मेडिकल वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया।

गौरतलब हो कि सामाजिक संस्था राउंड टेबल इंडिया 41 इयर्स क्लब द्वारा वाराणसी एलिट राउंड टेबल को 50 बेड 50 बी टेबल नेबुलाइजर मशीन सेक्शन मशीन मल्टीपारा मॉनिटर व अन्य चिकित्सकीय उपकरण प्रदत्त किया गया। जिसका उपयोग आर्युवेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कोरोना के मरीजों के इलाज में उपयोगी साबित होगा। इस मौके पर मंत्री जायसवाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना और प्रशंसा की तथा संस्था के पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित भी किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5169


सबरंग