वाराणसी के नीचीबाग स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सूबे के पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री व वाराणसी शहर दक्षिणी के लोकाप्रिय विधायक डॉ. नीलकण्ठ तिवारी अपने क्षेत्र की जनता के बीच जनसुनवाई की।
जिनमें ग्राम देल्हाना के दिनेश मौर्या ने पंचक्रोशी मार्ग स्थित काशी खंडोक्त दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु मंत्री जी से आग्रह किया, वहीं मंदाकिनी कुंड सेवा समिति के अनिल केसरी, प्रेम नारायण सिंह, राजेश सेठ ने भारतेंदु उद्घाटन में महिलाओं के लिए योग साधना केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया।
आज आई शिकायतों में जलकल से संबंधित प्रह्लाद घाट में पंचमुखी महादेव मंदिर के समीप सीवर की समस्या के लिये मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. हरि केसरी, भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, धीरज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गण नलिन नयन मिश्र, गोपाल गुप्ता व संदीप चौरसिया के साथ पार्षदगण प्रदीप कसेरा, रामलखन गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह दीनू, बबलू सेठ, अमित जायसवाल, संजय चौरसिया, तारकेश्वर गुप्ता, किरन केशरी आदि नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ ने मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाया ।