MENU

उमाप्रेम नेत्रालय आई हॉस्पिटल चितईपुर का हुआ भव्य शुभारंभ



 20/Oct/18

उमाप्रेम नेत्रालय आई हॉस्पिटल, चितईपुर स्थित का भव्य शुभारंभ दिनांक 20 अक्टूबर दिन शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं राज्य मंत्री श्री अनिल राजभर के द्वारा हुआ। डायरेक्टर डॉ. अरूण कुमार गुप्ता (एमबीबीएस, एमएस, गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया कि उमाप्रेम नेत्रालय आई हॉस्पिटल की स्थापना इस उद्देश्य के साथ की गई है कि प्रत्येक व्यक्ति के आँखों की बिना किसी भेदभाव के सबसे उच्च कोटि की सेवा और दक्ष चिकित्सकीय जानकारों एवं विश्वस्तरीय मशीनों व मॉडुलर ओटी से बेहतर विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि अब वाराणसी में भैंगेपन का इलाज एडजस्टेबल म्युचर स्कुईटी सर्जरी द्वारा बहुत ही आसान हो गया है। उमाप्रेम नेत्रालय आई हॉस्पिटल में आप को उचित मूल्य पर बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध है और साथ ही साथ आँखों की सम्पूर्ण बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8915


सबरंग