MENU

अच्छे रिजल्ट आने पर हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के बच्चे इतराये



 31/Jul/21

विज्ञान संवर्ग में आशीष कुमार सिंह ने पाया सर्वोच्च अंक

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सी.बी.एस.ई.) के बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित हुए। जिसमें स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के छात्र आशीष कुमार सिंह ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संवर्ग के जीव विज्ञान वर्ग का नाम बढ़ाया वही गणित वर्ग के अक्ष सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आशीष कुमार सिंह (वाणिज्य) ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय के प्रबन्धक,सचिव प्रकाशध्यानानन्द के अनुसार विद्यालय के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा 12 JeJeerवीं 2021 में 100 प्रतिशत परिणाम दिये। गणित, भौतिकी, रसायन, अंग्रेजी, म्यूजिक-गिटार व गायन, बिजनेस स्टडीज में अधिकतम 97 अंक रहा। इस तरह विज्ञान संवर्ग के जीव विज्ञान वर्ग में आशीष कुमार सिंह प्रथम स्थान पर रहे वही गणित वर्ग के अक्ष सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। वाणिज्य संवर्ग में आशीष कमुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने उच्चतम अंक हासिल करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी निरन्तर अध्ययन, मेहनत एवं लगन का परिणाम है। परीक्षा परिणाम पर कक्षा में निरन्तर उपस्थिति जैसा कारक महत्वपूर्ण ढंग से उभर कर आया है। इसलिए विद्यार्थियों को स्वाध्याय के अलावा विद्यालय की कक्षाओं में निरन्तर उपस्थित होना चाहिए। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने इस सफलता से अतिउत्साह न दिखाकर आगे भी निरन्तर सफलता का मार्ग चुने। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह, ए.के. सिंह, डी. लाल, डा. सुबास सिंह, सुनिल, तिवारी, मनिष भाटिया, अशोक यादव, एम.डे, लक्ष्मण सिंह, मनोज यादव इत्यादि शिक्षकगणों सहित कार्यालय अधीक्षक ए.के.श्रीवास्तव व रामू पटेल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं तथा अपने अथक परिश्रम से भावी सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा दी।     


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4101


सबरंग