MENU

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में सनबीम शिक्षण समूह के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस वर्ष भी श्रेष्ठता सूची में परचम लहराया



 03/Aug/21

सीबीएसई कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। सनबीम शिक्षण समूह के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस वर्ष भी श्रेष्ठता सूची में लहराया परचम।
सनबीम लहरतारा के दिव्यांशु घोष ने 99.8% अंक के साथ जनपद में रचा कीर्तिमान।
सनबीम स्कूल भगवानपुर की प्रिया वर्मा ने 98.8% अंक प्राप्त कर सिद्ध की उत्कृष्टता।
सनबीम वरूणा के अनविता श्रीवास्तव ने 98.8% अंक तथा सनबीम सनसिटी के दिव्यांश दिव्यम ने 98.4% अंक प्राप्त कर अपने अपने विद्यालय का नाम रौशन किया।


सनबीम समूह में अव्वल
नाम रैंक प्राप्तांक विद्यालय शाखा
दिव्यांशु घोष 1 99.8 लहरतारा
अनविता श्रीवास्तव 1 98.8 वरूणा
प्रिया वर्मा 1 98.8 भगवानपुर
दिव्यांश दिव्यम 1 98.4 सनसिटी
सनबीम शिक्षण समूह परीक्षाफल: विद्यालयवार एवरेज (औसत)
सनबीम भगवानपुर- 86.65%
सनबीम लहरतारा- 84.40%
सनबीम वरूणा- 84.67%
सनबीम सनसिटी- 82.29%


सनबीम भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी में मनाया गया परीक्षा परिणाम का जश्न।
इस वर्ष भी सनबीम छात्रावासों के बच्चों ने रचे कीर्तिमान।


वाराणसी 03 अगस्त। सी0बी0एस00 बोर्ड के कक्षा 10 के परीक्षा में इस वर्ष भी सनबीम शिक्षण समूह के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठता का परचम लहराया। सनबीम समूह के सभी विद्यालयों में परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत् रहा। सनबीम भगवानपुर, लहरतारा, वरूणा एवं सनसिटी के मेधावी छात्रों ने अपनी योग्यता का बेहतरीन परिचय देते हुए परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 से ही जिस तरह कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों ने पूरे देश को प्रभावित किया उससे केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबी0एस00) की परीक्षायें भी बाधित हुईं। अंततः शासनादेश के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द हुई। जिसके परिणाम स्वरूप सीबी0एस00 बोर्ड ने इस वर्ष के बोर्ड रिजल्ट्स के नये मानक जारी किये। नये मानक के अन्तर्गत विद्यार्थी के कक्षा 10 के यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा एवं प्रीबोर्ड परीक्षा में प्राप्तांक के कुल योग के आधार पर उनके 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी किये जायेंगे।
आज इसी मानक के आधार पर सीबी0एस00 बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किये गये हैं। यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि इस वर्ष भी सनबीम शिक्षण समूह की सभी शाखाओं के मेधावी विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठता कायम रखते हुए उत्कृष्ट अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।


सनबीम भगवानपुर (टाप 10)

क्रमांक रैंक नाम प्राप्तांक
1 1 प्रिया वर्मा 98.8
2 2 मानस सिंह 98.4
3 3 गार्गी त्रिपाठी 98.2
4 4 अनिरूद्ध शुक्ला 98
5 5 सत्यम 97.8
6 5 खुशी कक्कर 97.8
7 6 लबीबा मेनल 97.6
8 7 आकांक्षा महापात्रा 97.4
9 7 नेहा चौधरी 97.4
10 7 श्रेया गुप्ता 97.4
कुल परीक्षार्थी- 305
विद्यालय औसत -86.65%
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या- 100%
विषयवार 100% अंक पाने वाले विद्यार्थीयों की संख्या- 32


सनबीम लहरतारा (टाप 10)
क्रमांक रैंक नाम प्राप्तांक
1 1 दिव्यांशु घोष 99.8
2 2 शाश्वत जायसवाल 99.6
3 3 ऋषिता सिंह 99.4
4 3 प्रतीक गुप्ता 99.4
5 3 प्रकृती शुक्ला 99.4
6 3 प्रियांशु गुप्ता 99.4
7 4 प्रियांशी यादव 99.2
8 4 रूत्वी महेन्द्र 99.2
9 5 आयुष चौरसिया 99
10 6 प्रियांशु पाण्डेय 98.8
11 6 सानिध्य तुलस्यान 98.8
कुल परीक्षार्थी- 272
विद्यालय औसत -84.41%
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या- 100%
विषयवार 100% अंक पाने वाले विद्यार्थीयों की संख्या- 55


सनबीम वरूणा (टाप 10)
क्रमांक रैंक नाम प्राप्तांक
1 1 अनविता श्रीवास्तव 98.8
2 2 समृद्धि सिंह 97.6
3 3 राज सिंह 97.4
4 3 राजदीप सोनकर 97.4
5 3 सान्वी यादव 97.4
6 3 स्वास्तिक मिश्रा 97.4
7 3 शिवन्या दिक्षित 97.4
8 4 देवांश दूबे 97.2
9 4 प्रखर श्रीवास्तव 97.2
10 4 श्रेया पटेल 97.2
11 4 यूविका शर्मा 97.2
कुल परीक्षार्थी- 288
विद्यालय औसत -84.67%
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या- 97.56%
विषयवार 100% अंक पाने वाले विद्यार्थीयों की संख्या- 27


सनबीम सनसिटी (टाप 10)
क्रमांक रैंक नाम प्राप्तांक
1 1 दिव्यांश दिव्यम 98.4
2 2 पल्लवी 98.2
3 3 आदित्य अग्रवाल 97.6
4 4 रोहित कुमार 97.4
5 5 सौम्या पटेल 97.2
6 6 प्रांजल सिंह 96.8
7 7 भूमि कुमारी 96.6
8 7 प्रियांशु गुप्ता 96.6
9 8 अनन्या खण्डेलवाल 96.4
10 8 ऋषभ सिंह 96.4
11 8 शुभ्रा चौधरी 96.4
कुल परीक्षार्थी- 248
विद्यालय औसत -82.29%
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या- 98.79%
विषयवार 100% अंक पाने वाले विद्यार्थीयों की संख्या- 7

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता और मानद निदेशक हर्ष मधोक ने परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जैसा कि हमें ज्ञात है कि कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के चलते इस वर्ष सी.बी.एस.ई. द्वारा परीक्षा रद्द की गई एवं परिणाम के लिए नये मानक तैयार किये गये। बच्चों में आत्मविश्वास एवं योग्यता भरपूर मात्रा में थी और आज उनके समर्पण एवं मेहनत का फल उन्हें प्राप्त हुआ है। उन्होंने आशा जतायी कि आने वाले समय में जल्दी ही परिस्थितियाँ सामान्य होंगी और सनबीम के विद्यार्थी निरन्तर अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को उत्कृष्ट करते जायेंगे। सनबीम शिक्षण समूह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अपने सभी मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबन्धन की ओर से सम्मानित किया।
मीडिया के लोगों ने जब बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि इस परिणाम में शिक्षकों की भूमिका बहुत अहम रही। उन्होंने परिस्थिति के अनुरूप आनलाईन शिक्षण में अपने आप को ढाला और पूरे समर्पण के साथ बच्चों की तैयारी कराई। जिससे उनके अर्धवार्षिक और प्रीबोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आ सके। बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया।
सीबीएस परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके विद्यालय का कीर्तिमान बनाये रखने के लिए सनबीम निदेशक मण्डल के पदाधिकारियों, डीन, एकेडेमिक्स एवं इनोवेशन श्री आदित्य चौधरी, सी, श्री संदीप मुखर्जी, सी आशीष राय के साथ ही श्रीमती गुरमीत कौर (प्रधानाचार्या- सनबीम भगवानपुर), श्रीमती परवीन कैसर (प्रधानाचार्या- सनबीम लहरतारा), डॉ. अनुपमा मिश्रा (प्रधानाचार्या- सनबीम वरुणा) एवं श्रीमती अर्चना सिंह (प्रधानाचार्या- सनबीम सनसिटी) ने छात्र छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8255


सबरंग