MENU

किसान आन्‍दोलन के सर्मथन में राजनैतिक दलों ने राज्‍यपाल को सम्‍बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा



 09/Aug/21

राजनैतिक दलों ने एक सभा में किसानों आन्‍दोलन के सर्मथन तथा सभी राजनैतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जनहित से जुड़े सवालों पर अहिंसक सत्‍याग्रहियों पर लगाये गये सभी मुकदमें वापस लिये जायें। पंडित कमलापति के पौत्र और पंडित मदन मोहन मालवीय पौत्र के विरुद्ध मिरजापुर में झूठे मुकदमे वापिस लिया जाया तथा तीनों कृषि कानून वापस हो तथा न्‍यूतन सर्मथन मूल्‍य 3 प्‍लस 2 के आधार पर निधारित और एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाया। किसानों को उर्वरक,बीच और कीटनासक दवायें सस्‍ते दर पर उपलब्‍ध करायें। करोनाकाल में बन्‍द शिक्षण संस्‍थाओं के छात्रों को शिक्षण शुल्‍क से मुक्‍त किया जाय। रिंगरोड प्रथम फेज में अधिग्रहित जमीन का आरब्रीटेसन में जिलाधिकारी के आदेश पर मुआवजा देने के आदेश तुरन्‍त पालन किया जाय। बुनकरों के विकास के लिये क्रेडिट कार्ड दिया जाय,तथा उनकी बिजली बिल माफ हो,गंगा और वरुणा के तटवर्ती क्षेत्र के निवासियों को बाढ़ रोहत कोष से सहायता दिया जाय और मदरसा शिक्षकों की समस्‍याओं का समाधान कराया जाय।

आज तक एनएस 31,33 तथा रिंग रोड फेज वन के किसानों के भुगतान अभी तक नहीं किया गया, जिससे किसानों में रोष है। यदि 15 दिनों के भीतर भुगतान नहीं किया गया तो किसान सड़क निर्माण अवरुद्ध करने और मार्ग अवरुद्ध करने के लिए विवश होंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8289


सबरंग