A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: fopen(/var/cpanel/php/sessions/ea-php80/ci_sessiond93b68dc947a24ea86ba69d76fb6547dd30f3fd3): Failed to open stream: No space left on device

Filename: drivers/Session_files_driver.php

Line Number: 177

Backtrace:

File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php80)

Filename: Session/Session.php

Line Number: 137

Backtrace:

File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once

CLOWN TIMES
MENU

विजय कपूर बने वाराणसी व्यापार मंडल के संरक्षक : अजीत सिंह बग्गा



 09/Aug/21

संगठन की असली ताकत असली पहचान उसे साथ जुड़े हुए लोगों से होती है इसी क्रम में वाराणसी व्यापार मंडल अपने आप को और मजबूत करता हुआ आगे बढ़ रहा हैपराड़कर भवन में हुए एक भव्य सम्मान समारोह में विजय कपूर को वाराणसी व्यापार मंडल का संरक्षक मनोनीत किया गया।

आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कपूर के साथ चौरसिया समाज के अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ,मुकेश जायसवाल , सुबहे बनारस के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,शक्ति सहब्बरवाल ,अशोक गुप्ता के साथ कई पदाधिकारी वाराणसी व्यापार मण्डल में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जिले के तेजतर्रार नवनियुक्त संयुक्त पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे ने व्यापारियों की मांग पर उन्हें भरोसा दिलाया कि शहर में कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की ढील नहीं आने दी जाएगी।

सीपीसी की धारा 151 में दोषी के खिलाफ ही इस्तेमाल की जाएगी पीड़ित पक्ष के ऊपर यह नही लगाई जाएगी , साथ ही उन्होंने यह वादा किया कि अगर कोई भी व्यापारियों से रंगदारी या पैसे की डिमांड करता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी व्यापारियों द्वारा उन्हें गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा कहा कि विजय कपूर के वाराणसी व्यापार मंडल परिवार में शामिल होने से लोगों के बीच संगठन के प्रति विश्वास और बढ़ेगा तथा इनके अनुभवों से हमें संगठन को आगे ले जाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ,महामंत्री प्रमोद अग्रहरी ,संरक्षक जगदीश प्रसाद,मुख्य संरक्षक विजय प्रकाश जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, पूर्वांचल चेयरमैन राकेश त्रिपाठी, पूर्वांचल प्रभारी कवींद्र जायसवाल ,युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता ,जिलाउपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रबोध मेहरा प्लास्टिक एसोसिएशन, जोशी जी ,रवि सलारपुर ,एस एस बहल ,दीप्तिमान गुप्ता,जितेश ,गोपाल, जयचंद,महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी, महामंत्री आरती शर्मा ,पूर्वांचल महिला मण्डल अध्यक्ष सविता सिंह ,सोनम द्रीवेदी,राजीव वर्मा, अरविंद जायसवाल, तिलकराज मिश्रा, आनंद जी , अमृत ,रितेश, विकास गुप्ता ,गुड़िया केसरी,प्रिंस गुप्ता, अनुभव , सुजीत वर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5250


सबरंग