MENU

प्रदेश का सबसे पहला स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाला TED Talk सनबीम भगवानपुर में!



 27/Aug/21

विद्यालय द्वारा जूम पर आयोजित की गई TEDx Youth इवेन्ट की लांच सेरेमनी दिनांक 11 एवं 12 सितम्बर को होने वाले इस दो दिवसीय वर्चुवल TED Talk में अमेरिका, हांककांग, इंग्लैड एवं भारत के 26 ख्यातिलब्ध स्पीकर्स प्रस्तुत करेंगे अपनी स्पीच

सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। न्यूयार्क स्थित TEDx Society द्वारा आयोजित बहुप्रचलित एवं प्रतिष्ठित TED Talk के आयोजन की लांच सेरेमनी आज विद्यालय द्वारा अपने वर्चुवल पोर्टल्स पर किया गया। ज्ञातव्य है कि TED Talk के स्पीकर्स अपने क्षेत्र में की गयी उपलब्धियों के लिए जाने जाते है एवं TED के प्लेटफार्म पर स्पीकर बन अपनी उपलब्धियों को साझा करने का सौभाग्य पाना किसी भी वक्ता की वाचन क्षमता की पराकाष्ठा मानी जाती है।
सनबीम स्कूल भगवानपुर द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के चुनिन्दा 26 ऐसे वक्ता अपनी प्रस्तुति देंगे जिन्होंने विज्ञान, मनोविज्ञान, भाषा, खेल, सामाजिक कार्य, पत्रकारिता, अर्थशास्त्र, फिल्म निर्देशन, संगीत एवं नृत्य, आविष्कार आदि क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के कारण विश्व में अपने लिए एक अलग जगह बनायी है, जिनमें से कुछ उल्लेखनीय नाम है- राहुल बग्गा एवं संजय मासुम (बालीबुड), अक्षरा दलाल (फैशन), राहुल देव एवं प्रतीक त्रिवेदी (पत्रकारिता), राहुल महाजन, मोहित शर्मा, नव सहनी, निमेश (विज्ञान एवं अविष्कार), दिशा रवि एवं पंखुड़ी दयाल (सामाजिक कार्य), डैनियल (कानून), ब्रयान कैपलन एवं राॅबिन (अर्थशास्त्र), शिवानी, मोआ सुबांग एवं कृतिका (संगीत), स्वामी ओमा दि अक् (आध्यात्म), डाॅ0 दिव्या एवं रामजी वलथ (पब्लिक स्पीकिंग), कल्पित वर्मा (आई0आई0टी0 1 टाॅपर)।
इस कार्यक्रम की परिकल्पना, नियोजन एवं क्रियान्वयन सम्पूर्ण रूप से विद्यालय के सीनियर स्टूडेन्ट द्वारा किया जा रहा है, जिनमें ईशान मुखर्जी (मुख्य आयोजक), आदित्य सिंह, ईशानवी अग्रवाल, अदिति चर्तुवेदी, मिधत इरफान, संस्कृति तनेजा आदि मुख्य भुमिका निभा रहे है।
कार्यक्रम के वर्चुवल ओपनिंग सेरेमनी में सनबीम समूह के अध्यक्ष डाॅ. दीपक मधोक एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने आयोजन समिती के सभी छात्र-छात्राओं को अपने आर्शिवचन दिये एवं वर्चुवल प्लेटफार्म जूम, फेसबुक, ट्वीटर एवं यू-ट्यूब से जुड़े सैकड़ों अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को आने वाले इस ज्म्क्ग TEDx Youth कार्यक्रम से जुड़कर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5114


सबरंग