MENU

36वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा, डॉ पीएन सोमानी की स्मृति में किया गया संगीत व नाट्य संध्या



 10/Sep/21

नेत्रदाता परिवार सम्मान के साथ पखवाड़ा का समापन।

25 अगस्त से 8 सितम्बर के मध्य आयोजित किए जा रहें 36वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का औपचारिक समापन 9 सितंबर को होटल एस. वी ग्रैंड रामकटोरा में आयोजित कार्यक्रम में नेत्रदाता परिवार सम्मान के साथ हुआ। इस अवसर पर स्व डॉ पी. एन सोमानी की स्मृति पर संगीत व नाट्य भी किया गया। आयोजन में नेत्रदाता परिवार के 22 सदस्यों को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नेत्रदान को परिवार की परंपरा बनाने और लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी गुलाबचंद ने नेत्रदान को समय की आवश्यकता बताते हुए सभी से इसमें सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पत्रिका (अमर ज्योति) के 22 वे अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉक्टर सुनील साह ने पखवाड़े के मध्य आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक संस्थान सेतु द्वारा नाट्क का मंचन किया गया तथा बनारस घराने के पंकज मिश्र द्वारा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलीम राजा ने किया। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में महेश्वरी समाज ने सहयोग दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2716


सबरंग