MENU

2014 में किए गए वादे पर फेल हुई केंद्र सरकार : विज्जी महाराज



 10/Sep/21

2014 से किये गये वादे महंगाई कंट्रोल करेगें, लेकिन वह कंट्रोल न होकर आठ गुना ज्यादा बढ़ गयी है। जनता से किये गये वादे पर खड़ा उतरना चाहिए लेकिन सरकार नहीं उतरी। ये बातें वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय शंकर मेहता उर्फ (विज्जी महाराज) ने क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि देश की जनसमस्याओं को छोड़ दूसरे देश की इंटरनेशनल राजनीति में विदेश मंत्री को अपना विचार और भारत वर्ष के विदेश राजनीति पर सिद्धांत देना चाहिए, लेकिन अपने देश की समस्या छोड़ अफगानिस्तान - तालिबान पर राजनीति कर रहे हैं लोग। आज देश में महंगाई चारों तरफ फैली हुई है। एक तरफ सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही है, लेकिन 5 किलो राशन देकर किसी भी परिवार का खर्चा या उसकी रोजी रोटी नही चल सकती। सरकार को गरीबों का फिक्र नहीं है। तेल महंगाई के चरम सिमा पर है। पेट्रोल 40 से 45 रूपयें बिकना चाहिए तो वह 100 रूपयें बिक रहा है। वैसे ही खाने-पीने का सामना महंगा, रिफाइन, सरसों का तेल, गैस सिलेंडर महंगा होता जा रहा है। विज्जी महाराज ने कहा कि आज की जन समस्या देखते हुए पुज्य लालबहादुर शास्त्री जी की जय जवान जय- किसान की नितीया याद कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8839


सबरंग