MENU

पीएनयू क्लब में चुनाव में अध्यक्ष अशोक वर्मा का पूरा पैनल 9 वीं बार हुआ निर्वाचित



 27/Sep/21

 वाराणसी के प्रतिष्ठित प्रभु नारायण यूनियन क्लब की साधारण सभा संपन्न हुई, जिसमें सत्र 2021-22 के लिए निर्विरोध निर्वाचित प्रबंध समिति की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गुलाटी, सहायक चुनाव अधिकारी, डॉ. विमल कुमार त्रिपाठी एवं अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव विकास दुबे प्रबंध समिति के 7 पदों पर अनुज डीडवानिया, रमेश गिनोडिया, बलवीर सिंह बग्गा, मोहित कपूर, कुमार सौरभ, विनय सिंह, राजीव सिंह सेंगर को निर्वाचित घोषित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी (को. चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया) ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने अध्यक्षीय भाषण में अशोक वर्मा ने कहा कि महाराजा काशी नरेश द्वारा स्थापित इस क्लब को आज लगभग 95 वर्ष हो चुके हैं। इस संस्था का निर्माण महाराजा ने अपने नाम पर काशी वासियों के गौरव के प्रतीक के रूप में कराया था जो आज भी न सिर्फ मनोरंजन, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देती है, बल्कि समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अनेक सेवा कार्यों का आयोजन भी करता रहा है व आगे भी सदैव करटा रहेगा। हम सदस्यों को पारिवारिक माहौल व अन्य सुविधाओं को मुहैया करवाने के साथ ही स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, नेत्र दान शिविर और अन्य सेवा कार्य भी जारी रखेंगे। सचिव विकास दुबे ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए सभी के विश्वास पर खरे उतरने के बात कही, कहा कि क्लब के स्वस्थ और अनुशासित वातावरण बनाने पर जोर दिया और कहा कि लगातार नौं वी बार पूरे पैनल जीत यह बताने के लिए काफी है कि हमारी टीम ने जनता का विश्वास जीता है और हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। मुख्य अतिथि में सभी सदस्यों का आभार जताते हुए नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि पूर्व की भांति पीएनयू क्लब आगे भी समाज के हित में कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन राजेश संड ने किया। इस मौके पर क्लब के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5937


सबरंग