MENU

बुजुर्गों का किया गया सम्मान, स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक



 01/Oct/21

डॉ.वीबी सिंह ने कहा कि कोविड के कारण वृद्धजनों की देख-रेख प्रभावित हुई

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी वृद्धजन दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सीएमओ कार्यालय सभागार में अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीबी सिंह ने कहा कि कोविड के कारण वृद्धजनों की देख-रेख प्रभावित हुई है जिसके कारण उन्हें डिमेंसिया (भूलने की बीमारी), स्ट्रेस, डिप्रेशन, अल्ज़ाइमर्स आदि समस्याएं अधिक देखी गई हैं। पहले छोटी-छोटी चीजें भूलने की आदत पड़ती हैं और बाद में यही समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। उन्होने कहा कि वरिष्ठजनों को संतुलित आहार के साथ-साथ लगातार योग तथा व्यायाम करते रहना चाहिये, जिससे वह स्वस्थ बने रहेंगे। इस दौरान स्वच्छता ही सबसे बड़ा सुरक्षा चक्र है, क्योंकि किसी भी बीमारी से बचने का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है स्वच्छता का पालन करना। डॉ.वीबी सिंह ने कहा कि इस दिन को पूरी तरह से बुजुर्गों के लिए समर्पित किया गया है। उनके लिए वृद्धाश्रमों में भी कई तरह के आयोजन किए जाते हैं और उनकी खुशी व सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाता है। खास तौर से उनकी सुविधाओं और समस्याओं पर विचार किया जाता है, एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता से ध्यान दिया जाता है। दूसरी ओर नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर जन जागरूकता गतिविधि व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सचेत किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.यतीश भुवन पाठक ने बताया कि वृद्धजन दिवस पर आज पीएचसी पर करीब 30 से अधिक बुजुर्गो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया । इस दौरान बुजुर्गों में होने वाले उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक, मधुमेह आदि से बचाव के बारे में परामर्श दिया गया। बुजुर्गों के सम्मान के लिए समस्त स्टाफ द्वारा अलग से काउंटर बनाया गया जिसमें चिकित्सा परामर्श का कार्य डॉ.देवदत्त व डॉ.एके पाल ने प्रदान किया । इसके अलावा कोरोना टेस्ट के लिए अलग से काउंटर बनाया गया। केंद्र पर कोविड टीकाकरण कराने आए बुजुर्गों के लिए भी अलग से काउंटर बनाया गया। जन जागरूकता गतिविधि मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) वीरेंद्र कुमार चौहान ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के इतिहास और महत्व के बारे में विस्तार से बताया । सीएमओ कार्यालय सभागार में एसीएमओ डॉ.एके मौर्या, डॉ.एके गुप्ता, डॉ.डीपी सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1725


सबरंग