MENU

वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने चलाया साइबर जागरुकता अभियान



 06/Oct/21

पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा जनपदों के समस्त पुलिस अधिकारियों को प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरुकता दिवस के अन्तर्गत साइबर अपराध के संबंध में आमजन मानस को जागरुक किये जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल के साथ टीम साइबर क्राइम थाना सारनाथ द्वारा जीवन ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल सारनाथ में तथा प्रभारी साइबर सेल उ.नि. सचिन पटेल वाराणसी के साथ ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा थाना राजातालाब अंतर्गत पॉयनियर कान्वेंट स्कूल, थाना चोलापुर द्वारा श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल, थाना सिंधोरा अंतर्गत शान्ति शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, थाना लोहता द्वारा वाराणसी पब्लिक स्कूल तथा थाना चौबेपुर द्वारा मार्कंडेय महादेव आईटीआई कॉलेज के छात्राओं/शिक्षकों तथा अविभावकों को साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में बरती जाने वाली सावधानिया, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां समझाई गई।

फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप आदि के बचाव के संबंध में विस्तृत रूप से व्याखान दिया गया। इसके साथ साथ खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 155260 पर काल करने हेतु बताया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9987


सबरंग