MENU

सुविधा साड़ीज शोरूम का हुआ शुभारंभ



 30/Oct/21

दीपावली पर्व को लेकर एक ही परिसर में परिधान का विभिन्न प्रकार की सामग्री खरीदने को मिली तो नागरिकों के चेहरे खुशी से खिले उठे। दरअसल सिगरा क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ, जब एक ही स्थान पर जरूरत के विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी करने का मौका नागरिकों को मिला। सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम के सामने शनिवार को सुविधा साड़ीज का बड़ा शोरूम खुला है। शुभारंभ सुविधा साड़ीज के अधिष्ठाता अमित सेवारमानी के पिता दिलीप सेवारमानी व माता ज्योति सेवारमानी के साथ गाजीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने किया। उसके बाद पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डाक्टर, सांसद मनोज तिवारी, विकास बोर्ड के सदस्य अमरीश सिंह भोला, आदि अतिथियों ने फीटा काटकर शोरूम के अधिष्ठाता अमित सेवारमानी को बधाई दी। अतिथियों का स्वागत शोरूम के अधिष्ठाता प्रहलाद सेवारमानी, मनोहर लाल सेवारमानी ने किया। अमित सेवारमानी ने कहा यह सुविधा साड़ी की तीसरी शाखा है। पहली गोदौलिया व दूसरी अर्दली बाजार में हैं, लोगों की असुविधा व ट्रैफिक जाम को देखते हुए सिगरा पर खोलना पड़ा। उन्होंने कहा हमारे यहां हर वेरायटी की साड़ी मिलेगी। डेढ़ सौ से लेकर पचास हजार तक की साड़ी है। उन्होंने कहा यहां पर एक बार जो ग्राहक आयेगें तो कुछ न कुछ लेकर जायेगें। क्योंकि हमारे यहां कम से कम ज्यादा से ज्यादा रेंज की साड़ियाँ है। कहा बनारसी साड़ी व बैंगलोर की फेमस साड़ी कांजीवरम, इम्प्रोइटी उपलब्ध है।

प्रतिष्ठा का पुजन पं अनिल महाराज व प्रेम महाराज ने किया। शुभारंभ के मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बिनीत सिंह, नितेश राय सोनू, जगदीश पेशरवानी, डीएन यादव, विकास सिंह, कमलेश यादव, विरेन्द्र सिंह, उदय राव, राकेश त्रिपाठी, आनंद मोहन गुड्डू, महेंद्र यादव, विनोद सिंह शिएट पब्लिक स्कूल आदि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5476


सबरंग