MENU

30 नवम्बर तक निर्वाचन सम्बंधित कार्य पूर्ण कर लिये जायें : जिलाधिकारी, कौशल राज शर्मा



 26/Nov/21

आगामी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के मददेनजर प्रशासन अब अपनी कमर कस रहा है। सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी सहित जिलाधिकारी व उच्‍च अधिकारी चुनाव में होने वाली तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वाराणसी में एक बैठक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने की। निर्वाचन की बैठक के दौरान अनेक अधिकारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर इसे निर्वाचन के कार्य में लापरवाही मानते हुए कड़ा रुख अपनाया और एक दिन का वेतन रोकने, शोकाज नोटिस और प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिसमें रोहनिया विधानसभा के पांच एईआरओ सतीश कुमार वर्मा तहसीलदार न्यायिक राजा तालाब, रामटहल खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन, विजय कुमार जायसवाल खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन, डॉक्टर रक्षिता सिंह खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ, स्वाति पाठक बाल विकास परियोजना अधिकारी काशी विद्यापीठ अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कैंट विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ अनिल कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, जितेंद्र गौड़ खंड शिक्षा अधिकारी भेलूपुर जोन, रमाकांत पटेल खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी, रमाशंकर सिंह खंड विकास अधिकारी सेवापुरी, दीप कुमार केसरी बाल विकास परियोजना अधिकारी सेवापुरी, नरेंद्र कुमार सिंह सहायक चकबंदी अधिकारी चतुर्थ वाराणसी, अंजू चौरसिया बाल विकास परियोजना अधिकारी आराजी लाइन वाराणसी, मीना श्रीवास्तव जिला समाज कल्याण अधिकारी वाराणसी अनुपस्थित रहे।

विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए संबंधित तहसीलों के द्वारा सेक्टर क्षेत्र का निर्धारण किया जाना है। अभी तक सदर तहसील द्वारा शहर उत्तरी, दक्षिणी तथा कैंट का सेक्टर क्षेत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसी प्रकार राजा तालाब तहसील के द्वारा रोहनिया विधानसभा हेतु सेक्टर क्षेत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे परसों तक निर्धारित किये जाने का निर्देश दिया।

जनपद के समस्त बूथों पर (एएमएफ) आवश्यक न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को 26 नवम्बर तक पूरा कराने हेतु निर्देशित किया। सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्राप्त फार्मो के डिजिटलाइजेशन 2 दिनों में शत प्रतिशत पूरा कराने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटरों की डाटा एंट्री हेतु तैनाती आज ही करा दें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3096


सबरंग