MENU

मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने तेलिया नाला घाट पर पार्क का किया निर्माण स्थाकपित होगी निषाद राज की प्रतिमा



 29/Nov/21

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार  के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री व दक्षिण विधानसभा के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को तेलिया नाला घाट पर पार्क का निर्माण कर उसमें निषाद राज प्रतिमा और स्थल के पर्यटन विकास की रु. 121.41 लाख लागत की योजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास अवसर पर मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी में चौरासी प्रमुख गंगा घाटों में गंगा के किनारे बने इस 'तेलिया नाला घाट' और उसकी पहचान पुण्य सलिला गंगा के तटों पर सभ्यताओं और संस्कृतियों का पनपना और पुष्पित पल्लवित होना तो आम रहा है। मगर नदी के किनारे मल्लाहों का होना भी नदी की संस्कृति से ही जुड़ा है। नदियों की लहरों पर इनकी अलग ही संस्कृति रही है। त्रेता युग में भगवान राम को गंगा पार कराने की कथा में निषाद राज गुह्य की भूमिका और उनकी श्रद्धा-आस्था और भक्ति का अनुपम उदाहरण आज भी दिया जाता है। काशी में उसी समाज को समर्पित गंगा किनारे बने तेलिया नाला घाट को निषाद राज घाट के तौर पर भी पहचाना जाता है। वर्ष 1980 के पूर्व यह प्रहलाद घाट का ही छूटा हुआ कच्चा भाग हुआ करता था। जिसको राज्य सरकार के सहयोग से सिंचाई विभाग ने पक्का निर्माण करा कर अलग पहचान दी। घाट क्षेत्र में निषाद मल्लाह जाति के लोगों की बाहुल्यता होने से इसका नामकरण निषादराज घाट के तौर पर पहचान मिली। हालांकि वर्तमान में घाट पक्का बना हुआ है इस घाट पर आने वाले श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग भी पूर्व की पहचान वाले प्रहलाद घाट पर ही स्नान करते हैं। मगर प्रह्लाद घाट से जुड़ा अस्तित्व होने की वजह से इसे भी उतना ही मान मिलता है। साथ ही गंगा से जुड़े विविध आयोजनों में यह घाट भी शामिल है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से तेलिया नाला घाट पर पार्क का निर्माण कर उसमें निषाद राज की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही उसका पर्यटन विकास किया जायेगा।

इस अवसर पर पर्यटक अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव व डीडीए के सदस्य आदि भाजपा के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6334


सबरंग