MENU

अधिवक्ताओ ने फूंका दीपक मधोक का पुतला, सनबीम स्कूल लहरतारा पर दिया धरना



 30/Nov/21

नौ साल की बच्ची के साथ हुये अमानवीय व घिनौने कृत्य से अधिवक्ता खासे मर्माहत है, आरोपित पर सीधी कार्यवाही करने के बाद अधिवक्ता सनबीम स्कूल लहरतारा पहुचें वहां पहुंचकर सनबीम के संचालक दीपक मधोक के आदमकद फोटो को आग के हवाले कर दिया और मधोक को गिरफ्तार करो, मधोक के दलालो को एक धक्का और दो, शिक्षा माफिया मुर्दाबाद, भु-माफिया मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये गेट पर ही धरना देने लगे। सुरक्षा की दृष्टि पर कालेज पर काफी फोर्स तैनात थी, उसी समय एबीवीपी के लोग भी वहा पहुचें और रास्ता जाम कर दिया, लेकिन अधिवक्ताओ ने सड़क जाम से अपने को अलग रखा और धरने पर बैठे रहे काफी देर बाद एसीपी चेतगंज वहां पहुंचे और अधिवक्ताओं से उनकी मांगो के बारे मे जनना चाहा, वरिष्ठ अधिवक्ता व धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने मांग रखी कि इस पुरे मामले मे स्कूल के संचालक की भूमिका संदिग्ध है। उन्होने साक्ष्य मिटाने और घटना को दबाने की भरपूर कोशिश की है। लिहाजा उनकी गिरफ्तारी हो, साथ ही सनबीम वरुणा और सनबीम लहरतारा नाले और ताल की जमीन पर बना है, इन कालेज के उस अंश को गिराया जाय जो सार्वजनिक हित की जमीन है, सनबीम वरुणा में हुये नवयुवक की संदिग्ध मौत की पर से उच्च स्तरीय जांच हो। धरना-प्रदर्शन में विनोद पांडे भैयाजी, मिथिलेश श्रीवास्तव, दीपक राय कान्हा, रविन्द्र यादव, राजीव गोस्वामी, संजीवन यादव, संजीव श्रीवास्तव, चन्दन सिंह, सोनु तिवारी, मोनु तिवारी आदि रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9848


सबरंग