MENU

अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानन्दपुर के नवीन परिसर का भूमि पूजन समपन्न



 18/Dec/21

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाए। जिसके लिए अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर स्थित व्यसायिक शिक्षा के लिए नवीन परिसर का भूमि पूजन किया गया।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए यह जरूरी है कि आधी आबादी भी आत्मनिर्भर हो। जिसके लिए व्यावसायिक शिक्षा महत्वपूर्ण है और जिसके निमित्त महाविद्यालय द्वारा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अध्यापन के लिए नवीन परिसर की स्थापना की जा रही है।

मुख्य यजमान के रूप में महाविद्यालय के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल एवं प्राचार्या प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित रतन मालवीय के सानिध्य में व्यवसायिक परिसर के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्रीनाथदास अग्रवाल (वृंदावन वाले), आरसी जैन, सहायक प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवालकाशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री अशोक अग्रवाल, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के सहायक प्रबंधक अनिल बंसल, दीपक अग्रवाल लायंस, अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों सहित अग्रबंधु मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2946


सबरंग